Notification Icon
Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Eknath Shinde claims Balasaheb Thackeray never wanted Raj Thackeray to leave

राज ठाकरे ने क्यों छोड़ी शिवसेना, क्या चाहते थे बालासाहेब ठाकरे? एकनाथ शिंदे ने किया बड़ा दावा

  • सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि पार्टी से निकाले जाने के बाद भी राज ठाकरे शिवसेना को मजबूत करने के इच्छुक थे। उन्होंने कहा, ‘वह अभी-अभी मुख्यमंत्री बने थे और राज ठाकरे को किनारे कर दिया गया।’

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 18 Aug 2024 02:47 PM
share Share

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे पर रविवार को गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि उद्धव ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे को दरकिनार कर दिया। एएनआई को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे कभी नहीं चाहते थे कि राज ठाकरे पार्टी छोड़ें। शिंदे ने कहा, 'मैं पूछना चाहता हूं कि राज ठाकरे उनके साथ थे, फिर पार्टी छोड़ने का क्या कारण था? राज ठाकरे तो बालासाहेब के साथ काम करते थे। 1995 के चुनाव की सभी बैठकों में वे उनके बगल में बैठे। मगर, जब जिम्मेदारी देने की बारी आई तो उद्धव की मंशा जाग गई।'

सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि पार्टी से निकाले जाने के बाद भी राज ठाकरे शिवसेना को मजबूत करने के इच्छुक थे। उन्होंने कहा, 'वह अभी-अभी मुख्यमंत्री बने थे और राज ठाकरे को किनारे कर दिया गया। उनके मुंह से बुलवाया गया और प्रस्ताव पेश हुआ कि उद्धव ठाकरे का कार्याध्यक्ष बनाया गया है। इस तरह उन्हें हटा दिया गया।' शिंदे ने कहा कि हटाए जाने के बाद भी राज ठाकरे कहते थे कि मैं इस कमजोर शिवसेना की जिम्मेदारी लूंगा मगर... इसीलिए राज ठाकरे ने साथ छोड़ दिया। बाबा साहेब ठाकरे की इच्छा नहीं थी कि राज ठाकरे जाएं।'

चुनाव में मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा?

एकनाथ शिंदे से पूछा गया कि राज ठाकरे मौजूदा गठबंधन का हिस्सा क्यों नहीं हैं? इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'वह हमारे साथ हैं।' इंटरव्यू में शिंदे ने कहा, 'पिछली लोकसभा में वह हमारे ही मंच पर थे। अगर हम एकसाथ नहीं लड़ रहे तो भी वह हमारे खिलाफ नहीं हैं। अभी समय है और मुझे लगता है कि वह समय के हकदार हैं।' सीएम शिंदे से पूछा गया कि महायुति की ओर से विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि फिलहाल हमारा फोकस महायुति की सरकार बनाने पर है। शिंदे ने कहा, 'हमारी टीम इसे लेकर काम कर रही है। मुख्यमंत्री कौन बनेगा, फिलहाल यह हमारा फोकस नहीं है। हम लोग पूरा जोर महायुति की सरकार बनाने पर दे रहे हैं।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें