एक हैं तो ‘सेफ’ हैं! महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति के प्रदर्शन पर फडणवीस का पहला रिएक्शन
- maharastra assembly elections: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत की तरफ बढ़ रहे देवेन्द्र फडणवीस ने पहला रिएक्शन दिया है। अपने सोशल मीडिया हैंडल पर डिप्टी सीएम ने लिखा कि एक हैं तो सेफ हैं मोदी है तो मुमकिन है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत की तरफ बढ़ रहे महायुति के नेता देवेन्द्र फडणवीस की तरफ से पहला रिएक्शन आया है। अपने सोशल मीडिया हैंडल पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम ने लिखा कि ‘एक हैं तो सेफ हैं, मोदी है तो मुमकिन है’। भाजपा के इस नारे को लेकर चुनावों में काफी गहमागहमी हुई थी। कांग्रेस ने इसे तोड़ने वाला नारा बताया तो वहीं भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ने वाले अजित पवार भी इस नारे पर असहज नजर आए। सीएम योगी के द्वारा लगाए गए इस नारे को लेकर पवार ने कहा था कि यह नारा उत्तर प्रदेश में चलता होगा। यहां महाराष्ट्र में इसकी कोई जरूरत नहीं है।
भाजपा की नेत्री पंकजा मुंडे ने भी सीएम योगी के द्वारा दिए गए इस नारे को लेकर अपनी असहजता जताई थी। उन्होेंने कहा था कि यहां इस नारे की जरूरत नहीं है। देवेन्द्र फडणवीस ने इसके बाद मोर्चा संभालते हुए कहा था कि यह नारा एकता बढ़ाने के लिए है न कि तोड़ने के लिए। हमारे साथी इसका भाव नहीं समझ पाए हैं।
पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने की तरफ बढ़ रही महायुति के लिए यह जीत लोकसभा के प्रदर्शन से उभरने में मदद करेगा। महायुति की जीत के बाद सबसे बड़ा सवाल मुख्यमंत्री का ही होगा। पांच साल तक मुख्यमंत्री और फिर बाद में डिप्टी सीएम रह चुके फडणवीस के पास राजनीति का अच्छा खासा अनुभव है। राजनीति के गलियारों में उन्हें पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का करीबी माना जाता है।
फडणवीस के समर्थकों का मानना है कि उन्होंने पार्टी के लिए अपनी वफादारी साबित की है। उन्हें शासन चलाने का अनुभव भी है। ऐसे में उन्हें ही इस बार महाराष्ट्र का ताज पहनाया जाना चाहिए। लेकिन किसी भी तरीके से यह आसान नहीं होगा।