महाराष्ट्र के ऐसे हालात के लिए चंद्रचूड़ जिम्मेदार, SC के फैसले पर फिर भड़के संजय राउत
- हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टियों ने बड़ी जीत हासिल की। लेकिन सरकार गठन को लेकर अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है।
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के सांसद संजय राउत ने पूर्व चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ पर फिर हमला बोला है। साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र की मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर भी तीखा हमला किया है। उन्होंने राज्य में बनी सरकार को संविधान के खिलाफ बताते हुए सुप्रीम कोर्ट पर सवाल उठाए और राज्यपाल से राष्ट्रपति शासन की सिफारिश करने की मांग की है। आपको बता दें कि राउत इससे पहले भी चंद्रचूड़ पर शिवसेना विधायकों की अयोग्यता वाले केस की सुनवाई में देरी करने का आरोप लगाया था।
संजय राउत ने कहा, "महाराष्ट्र में ऐसी सरकार सत्ता में थी, जो संविधान के अनुसार गलत थी। इस सरकार को सुप्रीम कोर्ट का समर्थन मिला। इसके लिए तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ जिम्मेदार हैं।" उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि बीजेपी अब तक सरकार क्यों नहीं बना पाई है। उन्होंने कहा, "अब तो 10 दिन हो गए हैं। उनके पास बहुमत है, लेकिन उन्होंने अभी तक सरकार नहीं बनाई। आखिर हो क्या रहा है?"
5 दिसंबर को शपथ ग्रहण पर तंज
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले द्वारा 5 दिसंबर को महायुति सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की घोषणा पर निशाना साधते हुए राउत ने कहा, "क्या बावनकुले राज्यपाल हैं? ऐसी घोषणाएं करना राज्यपाल का काम है।"
गौरतलब है कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टियों ने बड़ी जीत हासिल की। लेकिन सरकार गठन को लेकर अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है। विपक्ष इस देरी को लेकर लगातार सवाल उठा रहा है।