Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Chief Election Commissioner Rajiv Kumar Warning Arvind Sawant Shaina NC Comment

महिलाओं के खिलाफ बयानबाजी बर्दाश्त नहीं, कड़ी कार्रवाई करेंगे; महाराष्ट्र में चुनाव आयोग की चेतावनी

  • राजीव कुमार शिवसेना (यूबीटी) नेता अरविंद सावंत द्वारा भाजपा नेता शाइना एनसी के बारे में की गई टिप्पणियों पर उठे विवाद पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। शाइना एनसी शिंदे सेना गुट में शामिल होकर चुनाव लड़ रही हैं।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 8 Nov 2024 07:40 PM
share Share

मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने शुक्रवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान महिलाओं के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणियों की निंदा की और अधिकारियों को ऐसी टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

राजीव कुमार शिवसेना (यूबीटी) नेता अरविंद सावंत द्वारा भाजपा नेता शाइना एनसी के बारे में की गई टिप्पणियों पर उठे विवाद पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। शाइना एनसी शिंदे सेना गुट में शामिल होकर चुनाव लड़ रही हैं। सावंत की यह टिप्पणी एक पत्रकार द्वारा शाइना की संभावनाओं के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में थी। शाइना मुंबादेवी सीट से चुनाव लड़ेंगी, जिस पर 2009 से कांग्रेस के अमीन पटेल का कब्जा है।

निर्वाचन आयुक्तों ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अधिकारियों की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कुमार ने महिला नेत्रियों को निशाना बनाकर की गई अपमानजनक और अशोभनीय टिप्पणियों की निंदा की और अधिकारियों से ऐसे मामलों में कार्रवाई करने को कहा।

सूत्रों ने बताया कि पुलिस आयुक्त, पुलिस अधीक्षक, जिला निर्वाचन अधिकारी, नगर निगम आयुक्त और निर्वाचन अधिकारी यहां बैठक में शामिल हुए। निर्वाचन आयोग ने इससे पहले राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को निर्देश दिए थे कि वे ऐसे किसी भी कार्य, हरकत या बयानबाजी से बचें, जिसे महिलाओं के सम्मान और गरिमा के प्रतिकूल माना जाता हो। सूत्रों ने कहा कि सीईसी ने कहा कि निजी जीवन के किसी भी पहलू की आलोचना नहीं की जानी चाहिए, जो अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं या कार्यकर्ताओं की सार्वजनिक गतिविधियों से जुड़ा न हो। उन्होंने “निम्न-स्तरीय” व्यक्तिगत हमले करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।

(इनपुट एजेंसी)

अगला लेखऐप पर पढ़ें