Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Chhota Shakeel threatened police should investigate in depth Leader of Uddhav group spoke in Baba Siddiqui case

छोटा शकील ने दी धमकी, पुलिस गहराई से करे जांच; बाबा सिद्दीकी केस को लेकर बोले उद्धव गुट के नेता

  • शिवशेना यूबीटी के नेता अनिल परब ने बाबा सिद्दीकी और अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील के कथित बातचीत और धमकियों पर भी सवाल उठाए। उनका कहना है कि पुलिस इस मामले की गहराई से जांच करे।

Himanshu Tiwari हिन्दुस्तान टाइम्स, सौरभ कुलश्रेष्ठ, मुंबईTue, 28 Jan 2025 02:57 PM
share Share
Follow Us on
छोटा शकील ने दी धमकी, पुलिस गहराई से करे जांच; बाबा सिद्दीकी केस को लेकर बोले उद्धव गुट के नेता

शिवसेना (यूबीटी) नेता अनिल परब ने मंगलवार को संत ज्ञानेश्वर नगर के विवादित स्लम पुनर्विकास प्रोजेक्ट पर हुई बैठक में बाबा सिद्दीकी के मर्डर केस को लेकर बड़ा बयान दिया है। परब ने बाबा सिद्दीकी और अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील के कथित बातचीत और धमकियों पर भी सवाल उठाए। उनका कहना है कि पुलिस इस मामले की गहराई से जांच करे।

परब ने बाबा सिद्दीकी और अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील के बीच कथित कॉल्स और धमकियों पर भी सवाल उठाए। उन्होंने मांग की कि पुलिस इन सभी मामलों की गहराई से जांच करे। परब ने कहा, "अगर जीशान सिद्दीकी को अब तक की जांच में कोई शिकायत है, तो उन्हें पुलिस या राज्य सरकार को बताना चाहिए, क्योंकि उनकी पार्टी सत्ता में साझेदार है। पुलिस इस मामले की पूरी छानबीन करेगी।"

ये भी पढ़ें:सामने आई बाबा सिद्दीकी की हत्या की वजह, शूटर ने बताया अनमोल ने क्यों मरवाया
ये भी पढ़ें:मेरे तो दोस्त थे; बाबा सिद्दीकी केस में जिस BJP नेता पर लगा आरोप, उसने क्या कहा

परब ने यह भी कहा, "हमें जो सुनने में आया है, वो यह कि छोटा शकील ने सिद्दीकी को धमकियां दी थीं। मैं नहीं जानता कि सिद्दीकी का शकील के साथ क्या और कैसा संबंध था, लेकिन पुलिस को इसे विस्तार से जांचना चाहिए।" इस बयान ने इस विवादित मामले को और गरमा दिया है। पुलिस की जांच पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें