Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Case registered against husband for harassing wife breaking relationship teen talaq

पत्नी से मांगे 4 लाख रुपये, नहीं मिला तो तीन बार तलाक बोलकर तोड़ा संबंध; अब पुलिस का ऐक्शन

  • शांति नगर पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया, 'महिला इस साल जनवरी से जुलाई के बीच जब नागपुर स्थित अपने ससुराल में रह रही थी तब आरोपियों ने उससे कथित तौर पर 4 लाख रुपये या एक कार की मांग की।'

Niteesh Kumar भाषाMon, 18 Nov 2024 02:45 PM
share Share
Follow Us on

महाराष्ट्र के ठाणे में तीन तलाक का मामला सामने आया है। पुलिस ने 4 लाख रुपये के लिए पत्नी को परेशान करने और उसे 3 बार तलाक कह कर संबंध तोड़ने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है। एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी के परिवार के चार अन्य सदस्यों पर भी मामला दर्ज हुआ है। 33 वर्षीय शिकायतकर्ता महिला एक वकील है जो वर्तमान में महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी इलाके में रहती है।

शांति नगर पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया, 'महिला इस साल जनवरी से जुलाई के बीच जब नागपुर स्थित अपने ससुराल में रह रही थी तब आरोपियों ने उससे कथित तौर पर 4 लाख रुपये या एक कार की मांग की।' उन्होंने बताया कि जब महिला आरोपियों की मांगें पूरी नहीं कर सकी तो उन्होंने उसकी पिटाई की और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि बाद में महिला के पति ने उसे तीन बार तलाक कहा और रिश्ता खत्म कर दिया।

पति, सास और परिवार के तीन अन्य सदस्यों के खिलाफ FIR

पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर शनिवार को उसके पति, सास और उनके परिवार के तीन अन्य सदस्यों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 85 (किसी महिला के पति या पति के रिश्तेदार की ओर से उसके साथ क्रूरता करना), 115(2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) और 351(2) (आपराधिक धमकी देना) के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों पर मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम, 2019 के तहत भी मामला दर्ज किया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें