Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़BJP won in seat sharing how Congress lagged behind in dealing with Sharad Pawar and Uddhav Thackeray

सीट शेयरिंग में भाजपा ने मारी बाजी, शरद पवार और उद्धव ठाकरे से डील करने में कैसे पिछड़ी कांग्रेस

  • महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की लड़ाई महाविकास अघाड़ी बनाम सत्तारूढ़ महायुति है। एमवीए में शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी (शरद पवार) और कांग्रेस शामिल है। वहीं, महायुति में भाजपा, शिवसेना और एनसीपी है।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 Oct 2024 06:24 AM
share Share

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तारीख मंगलवार को समाप्त हो गई। इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अगुवाई वाली मायुति और कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन महा विकास अघाड़ी के बीच लड़ाई है। सीट शेयरिंग के साथ शुरू हुआ विधानसभा चुनाव के इस दंगल में कांग्रेस की तुलना में भाजपा अधिक मजबूत दिख रही है। भाजपा ने सीट शेयरिंग के दौर की पहली लड़ाई में काफी मजबूत दिख रही है। 150 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। वहीं, कांग्रेस के हिस्से में महायुति में सिर्फ 100 सीटें गई हैं।

हाल ही में सीट शेयरिंग की बातचीत के दौरान यह खबर सामने आई कि राहुल गांधी महाराष्ट्र में पार्टी के नेताओं और इस वार्ता में शामिल केंद्रीय नेताओं से नाराजगी जाहिर की है। वह इस डील से खुश नहीं हैं। उन्होंने सभी को इसके लिए फटकार लगाई है। हालांकि, पार्टी ने इसका खंडन किया था।

सीट शेयरिंग को लेकर विदर्भ से नाराजगी की खबरें सामने आने लगी हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस के एक नेता ने कहा, "हम यहां दो कारणों से सीटों के बंटवारे में कमजोर पड़ गए। पहला हमारे प्रदेश के नेताओं के बीच आंतरिक मतभेद। दूसरा कारण यह था कि महायुति की तुलना में हमारे खेमे में शामिल दो क्षेत्रीय सहयोगी हमारे हाईकमान से बेहद सख्त सौदेबाजी की है।"

उन्होंने कहा, "एनसीपी (एसपी) और शिवसेना (यूबीटी) दोनों की कांग्रेस आलाकमान तक सीधी पहुंच है। शरद पवार हमेशा सख्त सौदेबाजी करते हैं। शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत किसी भी समय राहुल गांधी को फोन कर सकते हैं। गतिरोध की स्थिति में स्थानीय पदाधिकारियों की कोई भूमिका नहीं रह जाती है।"

उन्होंने कहा कि महायुति में न तो अजित पवार और न ही एकनाथ शिंदे सीधे पीएम मोदी या अमित शाह को फोन कर सकते हैं। यह सौदेबाजी बातचीत के दौरान महाराष्ट्र भाजपा की के पक्ष में गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें