Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़bandra east election result 2024 updates baba siddique son zeeshan siddique vidhan sabha chunav natije

Bandra East Election Result 2024: बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी चुनाव हारे, शिवसेना यूबीटी कैंडिडेट की विजय

  • Bandra East Election Result Live: जीशान सिद्दीकी कांग्रेस छोड़कर अजित पवार की पार्टी एनसीपी में शामिल हुए हैं। यहां शिवसेना (उद्धव) के वरुण सरदेसाई से उनका चुनावी मुकाबला है। दोनों के बीच टक्कर दिख रही है।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 23 Nov 2024 06:22 PM
share Share
Follow Us on

Bandra East Election Result 2024 Live: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मुंबई की बांद्रा ईस्ट सीट पर बेहद रोचक मुकाबला होना है। जीशान सिद्दीकी कांग्रेस छोड़कर अजित पवार की पार्टी एनसीपी में शामिल हुए हैं। यहां शिवसेना (उद्धव) के वरुण सरदेसाई से उनका चुनावी मुकाबला हुआ। मालूम हो कि हाल ही में जीशान के पिता बाबा सिद्दीकी की हत्‍या कर दी गई थी। माना जा रहा है कि जीशान सिद्दीकी को जनता की सहानुभूति मिल सकती है और वह बड़े अंतर से जीत सकते हैं। हालांकि, वरुण सरदेसाई को हल्के में लेना ठीक नहीं होगा।

जीशान सिद्दीकी को युवाओं और मुस्लिम समुदाय के बीच लोकप्रिय बताया जाता है। चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने स्थानीय मुद्दे उठाए और सोशल मीडिया पर भी खूब सक्रिय रहे। अगर वरुण सरदेसाई की बात करें तो वह उद्धव ठाकरे के भतीजे हैं। शिवसेना (उद्धव) के पारंपरिक वोट बैंक को उन्होंने अपने पक्ष में करने की पूरी कोशिश की। यह देखने वाली बात होगी कि उन्हें अपने प्रयास में किस हद तक सफलता मिल पाई। इतना तो जरूर है कि बांद्रा पूर्व सीट पर राजनीतिक पंडितों की भी निगाहें टिकी हुई हैं।

यहां पढ़िए बांद्रा पूर्व विधानसभा सीट के चुनावी नतीजे का हर एक अपडेट -

बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी चुनाव हार गए हैं। शिवसेना यूबीटी के वरुण सरदेसाई ने उन्हें 11,365 वोटों के अंतर से हराया।

शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार वरुण सरदेसाई बांद्रा पूर्व में 7,789 वोटों से आगे चल रहे हैं। एनसीपी के जीशान सिद्दीकी इस सीट से पीछे चल रहे हैं।

आदित्य ठाकरे के चचेरे भाई और शिवसेना (यूबीटी) के वरुण सरदेसाई की बढ़त बरकरार है। वह बांद्रा पूर्व विधानसभा सीट पर 5,497 वोटों से आगे चल रहे हैं। एनसीपी के जीशान सिद्दीकी इस सीट से पीछे हुए हैं। सरदेसाई लगातार उन पर बढ़त बनाए हुए हैं।

आदित्य ठाकरे के चचेरे भाई और शिवसेना (यूबीटी) के वरुण सरदेसाई आगे चल रहे हैं। वह बांद्रा पूर्व में 2,260 वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं। एनसीपी के जीशान सिद्दीकी इस सीट से पीछे चल रहे हैं।

बांद्रा पूर्व से शिवसेना (यूबीटी) के वरुण सरदेसाई आगे चल रहे हैं। वह एनसीपी के जीशान सिद्दीकी पर 662 वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं। जीशान के पिता बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को हत्या कर दी गई थी।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर वोटों की गिनती शुरू हो गई है। शुरुआती रुझान भी आने लगे हैं। माना जा रहा है कि कुछ ही देर में बांद्रा पूर्व के रुझान भी आने लगेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें