Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Baba Siddiqui was killed because of Salman khan Salim Khan said everyone wants to save him

सलमान खान के कारण हुई बाबा सिद्दीकी की हत्या? सलीम खान बोले- हर कोई चाहता है बचाना

  • बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में पुलिस अभी जांच में जुटी है। अभी तक हत्या के मकसद का पता नहीं चल सका है। हालांकि लॉरेंस बिश्नोई और सलमान खान की दुश्मनी से इसे जोड़कर देखा जा रहा है।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानSat, 19 Oct 2024 12:18 PM
share Share
Follow Us on

Salman Khan and Lawrence Bishnoi: बाबा सिद्दीकी की हत्या क्यों की गई, यह राज का विषय बना हुआ है। पुलिस के हाथ अभी तक इस सवाल का जवाब नहीं लगा है। इस बीच सलमान खान के पिता और गीतकार सलीम खान ने इसको लेकर बड़ी बात कही है। एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि क्या आपको लगता है कि अपके बेटे यानी सलमान खान से दोस्ती की वजह से बाबा सिद्दीकी की हत्या हुई है? सलीम खान ने इसे इनकरा कर दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि दोनों के बीच कोई संबंध है।

एबीपी न्यूज को दिए इंटरव्यू में बाबा सिद्दीकी के बारे में सलीम खान ने कहा, "मुझे नहीं लगता है कि इसका कोई आपस में संबंध है। बाबा सिद्दीकी का इससे क्या ताल्लुक होगा? किसी को भी चीज का बना दीजिय। आपने हमको सलाम नहीं किया, अब हम आपको मार देंगे। आपने हमको नमस्ते नहीं किया, हम मार देंगे।"

जब उनसे दोबारा पूछा गया कि एक कहानी है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या इसलिए की गई क्योंकि उन्होंने सलमान को लॉरेंस बिश्नोई से बचाने की कोशिश की थी। इसके जवाब में सलीम खान ने कहा कि यहां तक ​​कि पुलिस भी सलमान की रक्षा कर रही है। परिवार के सदस्य भी कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, "इसमें क्या है? हर कोई बचाना चाहता है। जिंदगी जो है कभी भी जा सकती है। किसी की भी जान जा सकती है।"

ये भी पढ़ें:हम कीड़े-मकोड़ों को भी नहीं मारते, सलमान नहीं मांगेगा माफी; सलीम खान का जवाब

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर की रात को मुंबई के पॉश बांद्रा इलाके में उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद दो शूटरों को गिरफ्तार कर लिया गया। मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में शूटरों को कथित तौर पर हथियार और रसद सहायता उपलब्ध कराने के आरोप में शुक्रवार को और लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिससे गिरफ्तार लोगों की कुल संख्या नौ हो गई।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि वह साजिशकर्ता शुभम लोनकर और मास्टरमाइंड मोहम्मद जीशान अख्तर के संपर्क में है। दोनों फरार हैं। पुलिस के अनुसार, अख्तर के संबंध पहले लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से स्थापित किए गए थे। वह कथित तौर पर सिद्दीकी की हत्या के मास्टरमाइंड में से एक है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें