चार हथियारों से हुई बाबा सिद्दीकी की हत्या, पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए आईं गन? जांच में जुटी पुलिस
- राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के बांद्रा स्थित दफ्तर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
महाराष्ट्र के नेता और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के सदस्य बाबा सिद्दीकी की हत्या में तीन नहीं बल्कि चार हथियारों का इस्तेमाल किया गया था। मुंबई पुलिस की जांच में शुक्रवार को यह बड़ा खुलासा हुआ। पुलिस ने चौथा हथियार भी बरामद कर लिया है और मामले की जांच में जुटी है कि क्या ये हथियार पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए भारत भेजे गए थे। इन हथियारों की तस्वीर राजस्थान पुलिस को भी भेजी गई है। बाबा सिद्दीकी को 12 अक्टूबर को उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के बांद्रा ईस्ट स्थित कार्यालय के पास गोली मार दी गई थी। इस हत्याकांड की जिम्मेदारी जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह ने ली है। इस मामले में 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि कई आरोपी फरार हैं।
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि हरियाणा निवासी गुरमैल बलजीत सिंह, उत्तर प्रदेश के धर्मराज कश्यप और फरार आरोपी शिवकुमार गौतम ने बाबा सिद्दीकी पर गोली चलाई। वहीं पुणे निवासी प्रवीण लोनकर के भाई शुभम का संबंध गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से है। पुलिस ने बताया कि उसने और अन्य फरार आरोपियों ने साजिश रचकर इस हत्या के लिए हथियार सप्लाई किए थे।
गोलीबारी से पहले तीनों शूटरों ने सिद्दीकी की सुरक्षा में तैनात पुलिस अधिकारी पर मिर्च पाउडर फेंका और फिर सिद्दीकी पर हमला किया। पुलिस के अनुसार पुणे का एक कबाड़ी व्यापारी हरिश कुमार निषाद इस हत्याकांड में आर्थिक सहायता दे रहा था। मुख्य शूटर शिवकुमार गौतम और प्रमुख आरोपी शुभम लोनकर तथा मोहम्मद जीशान अख्तर फिलहाल फरार हैं।
सूत्रों का कहना है कि मुख्य आरोपी जीशान अख्तर ने सभी आरोपियों से संपर्क में रहकर उन्हें भारी रकम और विदेश यात्रा का वादा किया था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बिश्नोई गैंग के सात अन्य संदिग्ध शूटरों को भी गिरफ्तार किया है, जो राजस्थान में एक हत्या की योजना बना रहे थे। पिछले कुछ वर्षों में हत्या, फिरौती और हथियार तस्करी जैसे अपराधों में संलिप्त बिश्नोई गैंग का प्रभाव लगातार बढ़ता जा रहा है।
इस बीच मुंबई की एक अदालत ने बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में नौ आरोपियों की पुलिस रिमांड शुक्रवार को 26 अक्टूबर तक बढ़ा दी। इस मामले में अलग-अलग तारीखों पर गिरफ्तार किए गए नौ लोगों को शुक्रवार को उनकी प्रारंभिक रिमांड समाप्त होने पर अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट (एस्प्लेनेड अदालत) वी आर पाटिल के समक्ष पेश किया गया था। पुलिस ने उनकी रिमांड तीन दिन बढ़ाने की मांग की, वहीं अदालत ने शनिवार तक एक दिन के लिए रिमांड बढ़ाई। इस मामले के नौ आरोपियों में गुरमेल बलजीत सिंह (23), धर्मराज कश्यप (21), हरीश कुमार निसाद (26), प्रवीण लोनकर (30), नितिन गौतम सप्रे (32), संभाजी किसन पारधी (44), प्रदीप दत्तू थोम्ब्रे (37), चेतन दिलीप पारधी और राम फूलचंद कनौजिया (43) हैं।