Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Baba Siddiqui murder case Shooters Claim To Be From Lawrence Bishnoi Gang

'हम लॉरेंस बिश्नोई गैंग से हैं', बाबा सिद्दीकी की हत्या करने वाले आरोपियों का दावा

  • रिपोर्ट के मुताबिक, एनसीपी लीडर के ऊपर 6 बुलेट्स उस वक्त दागी गईं जब वे अपने बेटे के ऑफिस से निकल रहे थे। गोलियां सिद्दीकी के पेट और सीने में लगीं जिससे उन्होंने दम तोड़ दिया।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 13 Oct 2024 11:05 AM
share Share
Follow Us on

महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या को लेकर गिरफ्तार 2 संदिग्धों ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग से होने का दावा किया है। हालांकि, पुलिस टीम अभी इनके दावे की पुष्टि करने में जुटी है। साथ ही, लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से भी अभी तक इस हत्याकांड की जिम्मेदारी नहीं ली गई है। एनडीटीवी ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी। सिद्दीकी केस ने महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए हैं। बाबा सिद्दीकी अजित पवार के गुट वाले एनसीपी के बड़े नेता थे। साथ ही, बांद्रा ईस्ट से वह तीन बार विधायक रहे।

बाबा सिद्दीकी को गोली मारने से पहले जलाए पटाखे, दशहरे की आड़ में ऐसे बनाया प्लान

बाबा सिद्दीकी को शनिवार को मुंबई के बांद्रा इलाके में गोली मारी गई। रिपोर्ट के मुताबिक, एनसीपी लीडर के ऊपर 6 बुलेट्स उस वक्त दागी गईं जब वे अपने बेटे के ऑफिस से निकल रहे थे। गोलियां सिद्दीकी के पेट और सीने में लगीं जिससे उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस को संदेह है कि यह कॉन्ट्रैक्ट किलिंग का मामला है। आगे की जांच के लिए स्पेशल टीम का गठन कर दिया गया है। दशहरा के मौके पर होने वाली गोलीबारी के पीछे 3 संदिग्ध थे जिनमें से 2 को गिरफ्तार कर लिया गया है। करनैल सिंह नाम का आरोपी हरियाणा और धर्मराज कश्यप यूपी का रहने वाला है। तीसरा आरोपी अभी तक फरार है।

'कोई और दे रहा था सिद्दीकी के लोकेशन की जानकारी'

पुलिस को संदेह है कि कोई और व्यक्ति हमलावरों को बाबा सिद्दीकी की लोकेशन के बारे में जानकारी दे रहा था। सूत्रों के मुताबिक, दोनों आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में कुछ और भी खुलासे किए हैं। उन्होंने कहा कि वे बीते एक महीने से बांद्रा ईस्ट में शूटिंग स्पॉट को लेकर रेकी कर रहे थे। क्राइम ब्रांच से जुड़े सूत्रों ने यह भी बताया कि तीनों आरोपी ऑटोरिक्शा में बैठकर घटनास्थल पर पहुंचे। यहां उन्होंने सिद्दीकी के ऑफिस से बाहर निकलने का इंतजार किया और फिर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। पुलिस फिलहाल 2 एंगल से इस हत्याकांड की जांच कर रही है। पहला तो यह कि इसके बीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ हो सकता है और दूसरा व्यापार से जुड़ा कोई विवाद होने का संदेह है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें