Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Baba Siddiqui Murder Case Shooter Gurmel has Committed Murder earlier Grandmother Shoot him on Crossroad

बाबा सिद्दीकी मर्डर: शूटर गुरमेल पहले भी कर चुका है हत्या, दादी बोली- चौराहे पर खड़ा कर मार दो गोली

  • बाबा सिद्दीकी की हत्या करने का आरोपी गुरमेल की दादी सामने आई हैं। उन्होंने मांग की है कि उनका परिवार पहले ही गुरमेल को बेदखल कर चुका है। अगर पुलिस चाहे तो चौराहे पर खड़ा करके गोली मार दे।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, चंडीगढ़्रSun, 13 Oct 2024 02:56 PM
share Share

मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार शूटर गुरमेल बलजीत सिंह हरियाणा के कैथल जिले के गांव नरड का रहने वाला है। साल 2019 में उसने एक युवक की हत्या की थी और इसी जुर्म में वह जेल काट रहा था। जमानत पर बाहर आने के बाद उसने बाबा सिद्दीकी की हत्या को अंजाम दिया। गांव नरड के लोगों को जब उसके नए कांड का पता चला तो उन्होंने जरा भी हैरानी नहीं जताई क्योंकि ग्रामीण उसकी आपराधिक प्रवृति से वाकिफ हैं। आरोपी की दादी फुल्ली देवी ने कहा कि वो बहुत पहले ही गुरमेल को बेदखल कर चुके हैं। गुरमेल हमारे नाम का मर चुका है और हम उसके नाम के मर चुके हैं। चाहे तो उसे चौराहे पर खड़ा कर के गोली मार दो। वह चार महीने से गांव में नहीं आया है। हमें नहीं पता कि वह कहां पर गया है और ना ही वो हमें कुछ बता कर जाता है। हमारा उस से कोई वास्ता नहीं है।

कैथल जेल में लॉरेंस के गुर्गों के संपर्क में आया

गुरमेल के माता-पिता की मौत हो चुकी है। उसकी उम्र करीब 23 साल है। उसकी दादी उसके सौतेले भाई के साथ गांव में रहती है। साल 2019 में गांव नरड़ में गुरमेल ने बर्फ के सुवे से गोद कर सुनील नाम के युवक की हत्या कर दी थी। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर कैथल जेल भेज दिया गया था। कैथल जेल में ही वह गैंगस्टर लॉरेंस के गुर्गों के संपर्क में आया था। इसके बाद जब वह जमानत पर बाहर आया तो मुंबई चला गया। मुंबई पुलिस ने हरियाणा पुलिस से संपर्क कर शूटर की जानकारी मांगी है। अब हरियाणा एसटीएफ गुरमेल बलजीत सिंह के बारे में जानकारी जुटा रही है।

ये भी पढ़ें:'जो सलमान खान की मदद करेगा...' लॉरेंस गैंग ने ली सिद्दीकी के हत्या की जिम्मेदारी
ये भी पढ़ें:अब कोई सुरक्षित नहीं, बाबा सिद्दीकी की हत्या के सवाल पर भावुक हुए तेजस्वी

9.9 एमएम के पिस्टल से गोलियां मारीं

शूटरों ने सिद्दीकी को आरोपियों ने 9.9 एमएम के पिस्टल से गोलियां मारी थी। आरोपियों ने 7 राउंड फायर किए थे। जिसमें से तीन गोलियां सिद्दीकी को लगी और एक गोली सिद्दीकी के साथ वाले व्यक्ति को छूकर निकल गई थी। 9.9 एमएम के पिस्टल पंजाब में गिरफ्तार लॉरेंस के कई गुर्गों से मिल चुके हैं। हत्या के 28 घंटे बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया पोस्ट कर हत्या की जिम्मेदारी ली है और लिखा कि सलमान खान और दाऊद की मदद करने वालों को छोड़ेंगे नहीं।

रिपोर्ट: मोनी देवी

अगला लेखऐप पर पढ़ें