Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़asaduddin owaisi on devendra fadnavis bjp your ancestors wire writing love letters

हमारे पूर्वज अंग्रेजों से लड़े, आपके प्रेम पत्र लिख रहे थे; असदुद्दनी ओवैसी का फडणवीस पर हमला

असदुद्दीन ओवैसी ने देवेंद्र फडणवीस और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब अंग्रेजों के खिलाफ संग्राम चल रहा था तो वे उन्हें प्रेम पत्र लिख रहे थे। ओवैसी ने वोट जिहाद और धर्मयुद्ध वाले बयान पर यह बात कही है।

Ankit Ojha भाषाMon, 11 Nov 2024 09:25 AM
share Share

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ‘वोट जिहाद-धर्मयुद्ध’ संबंधी टिप्पणी को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर रविवार को निशाना साधा और आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी का ‘एक हैं तो ‘सेफ’ हैं’ नारा भारत की विविधता के खिलाफ है। ओवैसी ने बीजेपी के आदर्श नेताओं पर इनडायरेक्ट करते हुए कहा कि फडणवीस के (वैचारिक) पूर्वजों ने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने के बजाय उन्हें ‘प्रेम पत्र’ लिखे थे।

फडणवीस ने 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करते हुए शनिवार को कहा था कि ‘वोट जिहाद’ का जवाब मतों के ‘धर्मयुद्ध’ से दिया जाना चाहिए। ओवैसी ने चुनाव में एआईएमआईएम उम्मीदवार इम्तियाज जलील (औरंगाबाद पूर्व) और नासिर सिद्दीकी (औरंगाबाद मध्य) के समर्थन में छत्रपति संभाजीनगर के जिंसी इलाके में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘हमारे पूर्वजों ने अंग्रेजों के खिलाफ जिहाद किया था और फडणवीस अब हमें जिहाद के बारे में सिखा रहे हैं। नरेन्द्र मोदी, अमित शाह और देवेंद्र फडणवीस मिलकर भी मुझे बहस में नहीं हरा सकते।’

ओवैसी ने कहा कि ‘धर्मयुद्ध-जिहाद’ संबंधी टिप्पणी चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। हैदराबाद के सांसद ने कहा, ‘लोकतंत्र में वोट जिहाद और धर्मयुद्ध कहां से आ गया? आपने विधायक खरीदे, क्या हम आपको चोर कहें?’ उन्होंने कहा, ‘फडणवीस जहां वोट जिहाद की बात करते हैं, वहीं उनके नायक अंग्रेजों को प्रेम पत्र लिख रहे थे, जबकि हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने विदेशी शासकों से कोई समझौता नहीं किया।’

ओवैसी ने कहा, ‘हमने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने का तरीका बताया। जब उन्हें (भाजपा को) मालेगांव में (लोकसभा चुनाव के दौरान) वोट नहीं मिले तो उन्होंने (फडणवीस) वोट जिहाद की बात की। जब उन्हें वोट नहीं मिलते, तो वे इसे जिहाद कहते हैं। वे अयोध्या में हार गए। ऐसा कैसे हुआ?’ उन्होंने कहा, ‘हमारे पूर्वजों ने अंग्रेजों के खिलाफ जिहाद किया था, आपके नहीं। जिन फडणवीस के पूर्वजों ने अंग्रेजों को प्रेम पत्र लिखे, वह हमें जिहाद सिखाएंगे?’

एआईएमआईएम नेता ने कहा कि मोदी कहते हैं ‘एक हैं तो ‘सेफ’ हैं’ क्योंकि वे (भाजपा) इस देश की विविधता को खत्म करना चाहते हैं। ओवैसी ने हिंदूवादी संत रामगिरी महाराज के बयानों पर उठे विवाद का हवाला देते हुए कहा कि पैगंबर के खिलाफ टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें