Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़13 thousand old vehicles will be scrapped maharashtra govt transport plan

हटाए जाएंगे 13 हजार पुराने वाहन, पुरानी बसों में CNG सिस्टम; देवेंद्र फडणवीस ने बताया प्लान

  • महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि 15 साल पुराने सभी सरकारी वाहनों को हटाया जाएगा। इसके अलावा पुरानी बसों में सीएनजी और एलएनजी सिस्टम लगाया जाएगा।

Ankit Ojha भाषाTue, 31 Dec 2024 11:56 AM
share Share
Follow Us on

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में बड़े परिवर्तन करने का ऐलान किया है। उन्होंने राज्य परिवहन विभाग के अधिकारियों से सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए एआई का उपयोग बढ़ाने को कहा है। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले दिनों मे 13 हजार पुराने वाहनों को हटाया जाएगा। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से सोमवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि फडणवीस ने 15 वर्ष से अधिक पुराने सभी वाहनों को हटाने की नीति लागू करने का भी निर्देश दिया।

महाराष्ट्र सरकार ने गूगल के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। मुख्यमंत्री ने परिवहन विभाग से समझौते का उपयोग करते हुए क्षेत्र की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए एआई के उपयोग को बढ़ावा देने को कहा है। मुख्यमंत्री ने सह्याद्रि अतिथि गृह में आयोजित बैठक में परिवहन, बंदरगाह और राज्य हवाई अड्डा प्राधिकरण विभागों के लिए अगले 100 दिवसीय कार्ययोजना की समीक्षा की।

उन्होंने 15 वर्ष से अधिक पुराने सभी सार्वजनिक एवं निजी वाहनों को प्रयोग से हटाने की आवश्यकता पर बल दिया। विज्ञप्ति के अनुसार, 13,000 से अधिक पुराने सरकारी वाहनों को प्रयोग से हटा दिया जाएगा तथा राज्य परिवहन निगम की 15 वर्ष से अधिक पुरानी बसों को या तो प्रयोग से हटा दिया जाएगा या उनके प्रदर्शन में सुधार के लिए इन वाहनों में एलएनजी और सीएनजी किट लगाया जाएगा।

विज्ञप्ति में कहा गया कि मुख्यमंत्री ने राज्य की इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) नीति की योजना की भी रूपरेखा प्रस्तुत की, जिसे अगले तीन वर्षों में जारी किया जाएगा। फडणवीस ने शहरों में आवागमन सुगमता को बढ़ाने के लिए परिवहन विभाग को बाइक टैक्सी और मैक्सी कैब सेवाएं शुरू करने का भी निर्देश दिया। विज्ञप्ति में कहा गया कि उन्होंने बसों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष रूप से दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार करने के महत्व पर बल दिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें