Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Tractor-trolley overturned in Bhind, Madhya Pradesh 4 killed including mother and children 5 injured

MP के भिंड में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, मां-बच्चों समेत 4 की मौत, 5 लोगों की हालत गंभीर

मध्य प्रदेश के भिंड में मंगलवार तड़के ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हो गए। हादसे का शिकार हुआ पीड़ित परिवार बेटी के ससुराल से एक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रहा था।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, भिंडTue, 25 Feb 2025 08:53 AM
share Share
Follow Us on
MP के भिंड में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, मां-बच्चों समेत 4 की मौत, 5 लोगों की हालत गंभीर

मध्य प्रदेश के भिंड में मंगलवार तड़के ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हो गए। हादसे का शिकार हुआ पीड़ित परिवार बेटी के ससुराल से एक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रहा था। हादसे में 6 साल के लड़के, 9 साल की लड़की की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बच्चों की मां और उसकी जेठानी ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। यह दर्दनाक हादसा भिंड जिले के मौ थाना क्षेत्र के पिपाहाड़ा गांव में हुआ। घायलों का ग्वालियर में इलाज चल रहा है।

ग्वालियर के मठियापुरा गांव के रहने वाले गंगा सिंह जाटव अपनी बेटी के घर पच कार्यक्रम में शामिल होने झांकरी के पिपाहाड़ा गांव में आए थे। कार्यक्रम के बाद वापस लौटते समय पुलिया के पास ट्रॉली का नक्का टूट गया। इससे ट्रॉली पलट गई और ट्रैक्टर खेत में जा गिरा। हादसे में गंगा सिंह जाटव के 6 साल के बेटे आदित्य और 9 साल की बेटी नंदनी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बच्चों की मां आशा देवी और उनकी जेठानी सुनीता जाटव ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

पीड़ित पारिवारिक एक सदस्य बंटी जाटव ने बताया कि अभी दो लोगों की हालत खराब है, जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

झांकरी चौकी प्रभारी विवेक प्रभात ने बताया कि नाहर सिंह, नीतेश और फूल सिंह समेत 5 लोग घायल हैं। सभी घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था, लेकिन उनकी हालत गंभीर होने पर उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया गया। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें