Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Toh mera kasoor thodei hai: Diljit Dosanjh speak in indore on ticket black marketing of his Dil-Luminati concerts

‘तो मेरा कसूर थोड़े है’; दिल-लुमिनाटी कॉन्सर्ट के टिकटों की कालाबाजारी पर बोले दिलजीत दोसांझ

पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने देशभर में चल रहे अपने दिल-लुमिनाटी टूर 2024 के टिकटों की कालाबाजारी के बारे में अपने प्रशंसकों की चिंताओं पर बात की है। दिलजीत ने हाल ही में इंदौर में परफॉर्मेंस के दौरान दर्शकों से बातचीत की।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, इंदौर। एएनआईMon, 9 Dec 2024 02:22 PM
share Share
Follow Us on

पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने देशभर में चल रहे अपने दिल-लुमिनाटी टूर 2024 के टिकटों की कालाबाजारी के बारे में अपने प्रशंसकों की चिंताओं पर बात की है। दिलजीत ने हाल ही में इंदौर में परफॉर्मेंस के दौरान दर्शकों से बातचीत की। अपने शो के दौरान, 'गुड न्यूज़' अभिनेता ने कॉन्सर्ट टिकटों की कालाबाजारी के लिए दोषी ठहराए जाने के बाद अपने विचार साझा किए।

"बहुत देर से हमारे देश में मेरे खिलाफ चल रहा है कि, 'दिलजीत की टिकट ब्लैक हो रही है'। तोह मेरा कसूर थोड़ी है टिकट ब्लैक हो रही है? है ना? अगर आप 10 रुपये का टिकट ले लो और उसको 100 रुपये का बेच दो तो कलाकार का क्या कसूर है।

ये भी पढ़ें:दिलजीत दोसांझ से फैन्स ने मांग लिए कोलकाता कॉन्सर्ट के टिकट, लग गई लॉटरी

उन्होंने दिवंगत शायर राहत इंदौरी के मशहूर शेर ''मेरे हुजरे में नहीं और कहीं पर रख दो, आसमां लाए हो ले आओ जमीं पर रख दो; अब कहां ढूंढने जाओगे हमारे कातिल, आप तो कत्ल का इल्जाम हमीं पर रख दो'' से हालात समझाए।

भारत में टिकटों की कालाबाजारी की प्रथा का जिक्र करते हुए सिंगर ने कहा, “यह कोई नई बात नहीं है, भारत में सिनेमा के समय से ही टिकटों की कालाबाजारी लंबे समय से चल रही है, बस रास्ते बदल गए हैं।”

बता दें कि, दिलजीत का दिल-लुमिनाती कॉन्सर्ट अपने खचाखच भरे स्टेडियम और मशहूर हस्तियों की मौजूदगी के कारण खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

इस बीच बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण अपनी बेटी दुआ के जन्म के कुछ महीने बाद बेंगलुरु में सिंगर दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में दिखाई दीं। दिलजीत की टीम के इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में दीपिका को गायक के मंच पर लाइव परफॉर्म करते हुए देखा जा सकता है। सफेद स्वेटशर्ट और जींस पहने दीपिका बेहद खुश नजर आईं। गौरतलब है कि बच्चे के जन्म के बाद दीपिका की यह पहली सार्वजनिक उपस्थिति थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें