Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडDiljit Dosanjh Kolkata concert tickets sold out singer promised to give 2 tickets to a fan who requested

दिलजीत दोसांझ से फैन्स ने मांग लिए कोलकाता कॉन्सर्ट के टिकट, लग गई लॉटरी

  • दिलजीत दोसांझ ने एक बार फिर से अपने फैन्स का दिल जीत लिया है। उनका अपकमिंग शो कोलकाता में है। एक फैन को जब टिकट नहीं मिल पाया तो उसने ट्वीट करके दिलजीत से ही शो का टिकट मांग लिया।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानFri, 29 Nov 2024 09:43 AM
share Share
Follow Us on

दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के टिकट्स के लिए मारा-मारी रहती है। इस बीच कोलकाता में उनके शो का इंतजार कर रहे एक फैन को टिकट्स नहीं मिल पाए। उस फैन ने ट्वीट किया और दिलजीत ने 2 टिकट्स की व्यवस्था कर दी। X पर दिलजीत और उस फैन के बीच की बातचीत वायरल हो रही है। बता दें कि Dil-Iluminati टूर का अगला कॉन्सर्ट कोलकाता में 30 नवंबर को होने वाला है।

अपने और बहन के लिए मांगे टिकट्स

दिलजीत के मनिंदर सिंह सोखी नाम के फैन ने X पर दिलजीत के लिए एक मैसेज लिखा, 'दिलजीत भाजी (हाथ जोड़ने वाले इमोजी के साथ)मैं कई साल से चाहता था कि आपका शो कोलकाता में हो, अब हो रहा है तो मुझे टिकट नहीं मिले क्योंकि एक मिनट में ही बिक गए। आपके 30 नवंबर को कोलकाता कॉन्सर्ट के लिए क्या मुझे 2 टिकट्स मिल सकते हैं (मेरे और मेरी बहन के लिए)'

मनिंदर को टिकट का वादा

दिलजीत ने इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा है, 'डन मनिंदर' दिलजीत का जवाब मिलते ही लोग मनिंदर को बधाइयां दे रहे हैं। दिलजीत के एक फैन ने लिखा है, आपका दिल बड़ा है। एक ने लिखा है, जैसा कि नाम है, दिल जीत लिया। एक ने लिखा है, जियो वीर जी फैन्स का दि किन्ना मान रखदे हो तुसी। इस पोस्ट पर कई लोग टिकट्स की डिमांड भी करने लगे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें