Kuno National Park : कूनो के अब तीन चीतों का पर्यटक कर सकेंगे दीदार, जंगल में छोड़ी गई मादा चीता
Kuno National Park : नयागांव वनक्षेत्र पीपलबावडी पर्यटन जोन में आता है। पर्यटन जोन में चीतों की मौजूदगी से अब पर्यटक इन शानदार वन्य जीवों का दीदार कर सकते हैं। अब पर्यटकों का इंतजार खत्म हो गया है।
Kuno National Park : अब पर्यटक चीतों का दीदार कर सकते हैं। जी हां, नामीबिया से लाए गए चीतों के दीदार का इंतजार अब खत्म हो चुका है। मादा चीता वीरा को कूनो नेशनल पार्क के नयागांव वन क्षेत्र में छोड़ा गया है। मादा चीता वीरा पूरी तरह से स्वस्थ है। नयागांव वनक्षेत्र पीपलबावडी पर्यटन जोन में आता है। पर्यटन जोन में चीतों की मौजूदगी से अब पर्यटक इन शानदार वन्य जीवों का दीदार कर सकते हैं।
इससे पहले कूनो फेस्टिवल के औपचारिक शुभारंभ के दौरान रविवार को भी दो चीतों को जंगल में छोड़ा गया था। जिन दो चीतों को छोड़ा गया उनमें अग्नि और वायु शामिल हैं। नामीबिया से आठ चीतों को लाकर 17 सितंबर, 2022 को कूनो नेशनल पार्क में रखा गया था। कई दिनों तक चीतों को निगरानी में रखा गया और फिर उन्हें धीरे-धीरे जंगल में छोड़ा गया है। कूनों में अभी 14 वयस्क चीते और एक चीता शावक है। कुछ चीतों को जंगल में छोड़ने की वजह से कूनो में सैर करने वाले पर्यटक इन बेहतरीन जीवों को देख सकेंगे।
अब पर्यटक तीन चीतों का दीदार कूनो पार्क इलाके में कर सकते हैं। मार्च और अगस्त 2023 के बीच छह जवान चीतों की मौत हो चुकी है। यह सभी चीतें नामीबिया से भारत लाए गए थे। बचे हुए 15 चीतों को बाड़े में रखा गया था जहां चिकित्सक उनके स्वास्थ्य का देखभाल कर रहे थे।
कूनो नेशनल पार्क में अब जल्द ही चीता सफारी की शुरुआत होने वाली है। इससे संबंधित प्रस्ताव को सेंट्रल जू अथॉरिटी ऑफ इंडिया से स्वीकृति भी मिल गई है। यह प्रोजेक्ट करीब 50 करोड़ रुपये का है। प्रबंधन ने कहा है कि जल्द ही इसपर काम शुरू कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।