शिवराज ने लाडली बहनों के खाते में डाले पैसे, कोई और उड़ा ले गया; न्याय मांग रही महिलाएं
लाडली बहना योजना का पैसा जब कई महिलाओं के खाते में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डाला तब उन्होंने बैंक में जाकर पता किया तो उनके खाते में पैसा नहीं आया। सुनकर महिलाएं दंग रह गईं।
शिवराज सिंह चौहान सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए लाडली बहना योजना लॉन्च की है। इस योजना के तहत महिलाओं को एक-एक हजार रुपया दिए जा रहे है। सीएम ने राशि को धीरे-धीरे बढ़ाने की भी घोषणा की है तकि महिलाओं को घर चलाने में परेशानी ना हो। लेकिन मुरैना में एक कियोस्क संचालक पर सीएम की इस महत्वाकांक्षी योजना पर पलीता लगाते हुए 42 महिलाओं की राशि हड़पने का आरोप है। महिलाओं ने इसकी शिकायत पहले संबंधित थाने में की लेकिन जब थाने में इनकी सुनवाई नहीं हुई तब उन्होंने अपर कलेक्टर नरोत्तम भार्गव से न्याय के लिए गुहार लगाई।इसको लेकर अधिकारियों ने जाँच के आदेश दे दिये है।
पीड़ित महिलाओं का कहना है कि ना तो उनके पास एटीएम कार्ड है ना ही पासबुक। आरोप है कि सरपंच सचिव और कियोस्क संचालक ने कागज रख लिए हैं। लाडली बहना योजना का पैसा जब उनके खाते में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डाला तब उन्होंने बैंक में जाकर पता किया तो उनके खाते में पैसा नहीं आया। जब उन्होंने आधार कार्ड से जांच कराई तो पता चला कि उनका खाता किसी अन्य बैंक में हैं और उसमें पैसा आया और निकल चुका है। इसके बाद जब उन्होंने इसकी शिकायत की तो कियोस्क संचालक ने उन्हें पैसे ना देने की धमकी भी दे डाली।
जानकारी के अनुसार, पोरसा जनपद के दीना पुरा गांव की 42 महिलाओं ने कियोस्क संचालक रवि तोमर पर लाडली बहना योजना की राशि हड़पने के आरोप लगाए हैं। महिलाओं ने बताया कि रवि तोमर गांव आकर सभी का खाता खोला। जब लाडली बहना योजना की राशि आई तो वो पैसे लेने के लिए रवि तोमर के पास पहुंचीं। लेकिन रवि तोमर ने भगा दिया। इसकी शिकायत महिलाओं ने सबसे पहले संबंधित थाने में जाकर की लेकिन थाना प्रभारी ने कोई सुनवाई नहीं की। फिर वह जनपद पंचायत पोरसा पहुंची लेकिन जनपद सीओ ने भी उनकी फरियाद नहीं सुनी। उसके बाद वह अपर कलेक्टर नरोत्तम भार्गव के यहां गुहार लगाने आईं।
सभी पीड़ित महिलाएं कलेक्ट्रेट पहुंचीं और कियोस्क संचालक रवि तोमर के खिलाफ अपनी फिरयाद बताई। अपर कलेक्टर नरोत्तम भार्गव ने बताया कि कुछ महिलाओं ने कियोस्क संचालक के खिलाफ शिकायत की है। मामले की जांच की जा रही है औऱ जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।