PFI से जुड़े SDPI की भी एंट्री, मध्य प्रदेश में 3 सीटों पर मिली जीत
पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के राजनीतिक संगठन सोशल डेमोक्रैटिक पार्टी ऑफ इंडिया ने भी मध्य प्रदेश निकाय चुनाव में अपना खाता खोला है। कामयाबी नीमच में मिली है, जहां सांप्रदायिक तनाव हुआ था।
पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के राजनीतिक संगठन सोशल डेमोक्रैटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) ने भी मध्य प्रदेश निकाय चुनाव में अपना खाता खोला है। एसडीपाई ने हाल ही में संपन्न चुनाव में 3 वार्ड में जीत हासिल की है। इसे कामयाबी नीमच में मिली है, जहां हाल ही में सांप्रदायिक तनाव हुआ था।
एसडीपाआई ने मध्य प्रदेश में ऐसे समय पर जीत हासिल की है, जब गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पीएफआई को राष्ट्र विरोधी संगठन बताते हुए लगातार इस पर निशाना साध रहे हैं। पिछले दो साल में पीएफआई और एसडीपीआई मध्य प्रदेश के करीब एक दर्जन जिलों में सक्रिय हो गया है। एसडीपीआई उम्मीदवार अरबिना बी और जफर शाह को नीमच जिले के रामपुर नगर पालिका के वार्ड 10 और 11 में जीत मिली। दोनों ने बीजेपी उम्मीदवार को हराया। वहीं, मनासा में जफर शाह ने वार्ड 11 से जीत मिली। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी को हराया।
इंदौर में एसडीपीआई के नेता के सलीम ने कहा, ''कांग्रेस के नेताओं ने हमसे चुनाव नहीं लड़ने को कहा था क्योंकि यह बीजेपी की एआईएमआईएम की तरह मदद होगी। बीजेपी उम्मीदवारों को हराकर हमने साबित कर दिया है एसडीपीआई लोगों के अधिकारों के लिए लड़ रही है।'' उन्होंने कहा कि दो साल पहले शहर में बाढ़ आई थी और एसडीपीआई के कार्यकर्ताओं ने अपनी जिंदगी दांव पर लगाकर लोगों को बचाया था। इसलिए हमें मतदाताओं का इतना समर्थन मिला।
गौरतलब है कि इस साल मई में नीमच में सांप्रदायिक तनाव हुआ था। कुछ लोगों ने यहां मुसलमानों के आस्था स्थल के करीब हनुमान जी की मूर्ति लगाने की कोशिश की थी। हालांकि, बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा, ''स्थानीय निकाय चुनाव में कई फैक्टर्स होते हैं, इसलिए यह कहना गलत होगा कि वे एसडीपीआई की वजह से जीत गए।''
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।