Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़patwari selection test Ban on new appointments of Patwaris CM Shivraj says center will be re examined

पटवारी परीक्षा पर विवाद के बाद CM शिवराज का ऐक्शन, नियुक्तियों पर रोक; रिजल्ट की फिर से जांच

सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा, 'कर्मचारी चयन मंडल द्वारा समूह-2, उप समूह-4 एवं पटवारी भर्ती परीक्षा के परीक्षा परिणाम में एक सेंटर के परिणाम पर संदेह व्यक्त किया जा रहा है।'

Devesh Mishra लाइव हिंदुस्तान, भोपालThu, 13 July 2023 09:59 PM
share Share
Follow Us on

मध्य प्रदेश में पटवारी चयन परीक्षा को लेकर बवाल मचा हुआ है। कांग्रेस ने पटवारी परीक्षा में हुई नई नियुक्तियों को लेकर भाजपा पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अब पटवारियों की नई नियुक्तियों पर रोक का आदेश जारी कर दिया है। सीएम शिवराज ने कहा कि एक सेंटर के रिजल्ट की फिर से जांच होगी।

सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा, 'कर्मचारी चयन मंडल द्वारा समूह-2, उप समूह-4 एवं पटवारी भर्ती परीक्षा के परीक्षा परिणाम में एक सेंटर के परिणाम पर संदेह व्यक्त किया जा रहा है। इस परीक्षा के आधार पर की जाने वाली नियुक्तियां अभी रोक रहा हूं। सेन्टर के परिणाम का पुनः परीक्षण किया जाएगा।'

गौरतलब है कि कांग्रेस ने पटवारियों की नियुक्ति पर सवाल खड़ा किया है। कांग्रेस का आरोप है कि टॉप 10 चयनित उम्मीदवारों में से सात ने एक ही सेंटर पर परीक्षा दी थी। कांग्रेस ने यह दावा किया है कि जिस सेंटर से सात उम्मीदवार टॉप 10 में जगह बनाए हैं वह एक भाजपा विधायक का कॉलेज है। ऐसे में अब सीएम शिवराज ने पटवारी चयन परीक्षा में हुई नई नियुक्तियों पर रोक लगा दिया है। साथ ही शिवराज ने उस सेंटर के रिजल्ट को फिर से जांच करने का आदेश दिया है जिसे लेकर कांग्रेस आरोप लगा रही है।

बता दें कि पटवारियों की नियुक्ति को लेकर कांग्रेस द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भ्रामक और तथ्यहीन बताया है। नरोत्तम मिश्रा कांग्रेस पर सीरीज में झूठ बोलने का आरोप लगाया है। एक ही सेंटर से 7 टॉपर्स वाले सवाल पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सभी टॉपर्स ने अलग-अलग शिफ्ट में परीक्षा दी थी। कांग्रेस के दिग्गज नेता और एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ पर अटैक करते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा, 'कमलनाथ जी ने अपने कार्यकाल में एक भी नौकरी नहीं दी। कांग्रेस को तकलीफ इस बात से है कि शिवराज जी एक लाख नौकरी दे रहे हैं हैं।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें