Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़name cheetah and get chance to see them first pm modi said in mann ki baat

चीतों का नामकरण करें और उसे सबसे पहले देखने का मौका पाएं...मन की बात में बोले पीएम मोदी, यहां करें अप्लाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम में चीतों का नामकरण करने और उन्हें सबसे पहले देखने का मौका प्राप्त करने को लेकर जानकारी दी। सभी से इसमें हिस्सा लेने की अपील की।

वार्ता श्योपुर नई दिल्लीSun, 25 Sep 2022 02:05 PM
share Share
Follow Us on

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नामीबिया से लाकर मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में रखे गये आठ चीतों का नाम रखने की अपील करते हुए रविवार को घोषणा की कि इसके लिए माय गॉव प्लेटफार्म पर एक प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसकी जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आकाशवाणी पर प्रसारित होने वाले अपने मासिक कार्यक्रम मन की बात के जरिए दी।

पीएम ने मन की बात की 93वीं कड़ी में कहा, 'इस प्रतियोगिता में लोगों से मैं कुछ चीजें शेयर करने का आग्रह करता हूं। चीतों को लेकर जो हम अभियान चला रहे हैं, आखिर, उस अभियान का नाम क्या होना चाहिए। क्या हम इन सभी चीतों के नामकरण के बारे में सोच सकते हैं। इनमें से हर एक को किस नाम से बुलाया जाए। वैसे ये नामकरण अगर पंरपारिक हो तो काफी अच्छा रहेगा क्योंकि अपने समाज और संस्कृति, परंपरा तथा विरासत से जुड़ी कोई भी चीज हमें सहज ही अपनी ओर आकर्षित करती है।'

उन्होंने कहा 'आखिर इंसानों को पशुओं के साथ कैसे बर्ताव करना चाहिए। हमारे मौलिक कर्तव्य में भी तो पशुओं के सम्मान पर जोर दिया गया है।' पीएम ने इस प्रतियोगिता में सभी से शामिल होने की अपील करते हुए कहा कि क्या पता इनाम स्वरुप चीते देखने का पहला अवसर आपको ही मिल जाए। उल्लेखनीय है कि गत 17 सितंबर को प्रधानमंत्री ने अपने जन्मदिन के मौके पर नामीबिया से लाये गये आठ चीतों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें