नहीं मिल रहे उम्मीदवार, झूठी उम्मीद का आखिरी दांव; BJP की दूसरी लिस्ट पर कमलनाथ का वार
भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इसमें केंद्रीय मंत्रियों सहित सांसदों के नाम भी शामिल हैं। इसे लेकर कमलनाथ ने पार्टी पर हमला बोला है।
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के मध्य प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनावों के लिए 39 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची को लेकर कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के प्रमुख कमलनाथ ने पार्टी पर हमला बोला है। उन्होंने दावा किया है कि सत्तारूढ़ दल ने प्रदेश में हार स्वीकार कर ली है और अपनी 'झूठी उम्मीद का आखिरी दांव' खेला है। सोमवार रात जारी की गई दूसरी सूची में बीजेपी ने सात लोकसभा सदस्यों को मैदान में उतारा है, जिनमें केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रह्लाद सिंह पटेल और नरेंद्र सिंह तोमर शामिल हैं। इसके अलावा पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को भी चुनावी मैदान में उतारा है।
पूर्व सीएम ने दावा किया कि बीजेपी ने हार स्वीकार कर ली है और अपनी 'झूठी उम्मीद का आखिरी दांव' खेल दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'दूसरी लिस्ट पर एक ही बात फिट है- नाम बड़े और दर्शन छोटे। बीजेपी ने मप्र में अपने सांसदों को विधानसभा का टिकट देकर साबित कर दिया है कि बीजेपी न तो 2023 के विधानसभा चुनाव में जीत रही है, न 2024 के लोकसभा चुनाव में। इसका सीधा अर्थ ये हुआ कि वो ये मान चुकी है कि एक पार्टी के रूप में तो वो इतना बदनाम हो चुकी है कि चुनाव नहीं जीत रही है, तो फिर क्यों न तथाकथित बड़े नामों पर ही दांव लगाकर देखा जाए।'
कांग्रेस नेता ने दावा किया कि बीजेपी को चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं। इसलिए उन्हें वोट भी नहीं मिलेंगे। उन्होंने कहा, 'अपने को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी कहनेवाली बीजेपी को जब आज ये दिन देखने पड़ रहे हैं कि उसको लड़वाने के लिए उम्मीदवार ही नहीं मिल रहे हैं, तो फिर वोट देने वाले कहां से मिलेंगे। बीजेपी आत्मविश्वास की कमी के संकटकाल से जूझ रही है। अबकी बार बीजेपी अपने सबसे बड़े गढ़ में, सबसे बड़ी हार देखेगी। कांग्रेस बीजेपी से दोगुनी सीट जीतने जा रही है। बीजेपी की डबल इंजन की सरकार डबल हार की ओर बढ़ रही है।'
इससे पहले कमलनाथ ने सत्तारूढ़ पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा था कि 18.5 साल की बीजेपीई सरकार और 15 साल से ज्यादा के शिवराजी विकास के दावों को नक्कारने वाली बीजेपीई प्रत्याशियों की सूची करोड़ों कार्यकर्ताओं की पार्टी का दावा करने वाली बीजेपी की आंतरिक हार पर पक्की मोहर है। बीजेपी केवल एक बात ध्यान रखें... ये जनता है, ये सब जानती है... 18 साल के कुशासन का हिसाब तो जनता लेकर रहेगी और न्याय होकर होगा। एमपी की जनता है तैयार, बीजेपी पर होगा पलटवार।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।