मध्य प्रदेश में निकाय चुनाव में कांग्रेस की 8 सीटों पर हार, जानें फिर भी क्यों बेहद खुश हैं जयराम रमेश
रविवार को जिन 11 नगर निगम में मेयर पद के लिए वोटों की गिनती हुई, उनमें से 7 पर बीजेपी ने जीत हासिल की है। कांग्रेस को महज 3 मेयर पदों से संतोष करना पड़ा है। एक सीट पर आप को जीत मिली है।
मध्य प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने 3 नगर निगम में मेयर का पद जरूर हासिल किया है, लेकिन पार्टी का प्रदर्शन नेताओं के दावों से कमतर रहा। रविवार को जिन 11 नगर निगम में मेयर पद के लिए वोटों की गिनती हुई, उनमें से 7 पर बीजेपी ने जीत हासिल की है। कांग्रेस को महज 3 मेयर पदों से संतोष करना पड़ा है। वहीं, आम आदमी पार्टी ने भी सिंगरौली में जीत हासिल करते हुए मध्य प्रदेश में अपना खाता खोल लिया है।
एक तरफ जहां प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में पार्टी प्रत्याशी की जीत से अपनी नाक बचाई तो जबलपुर में भाजपा को बड़ा झटका दिया। हालांकि, कांग्रेस के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी ग्वालियर से आई, जहां पार्टी ने 57 साल बाद जीत हासिल की है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश भी इस जीत पर गदगद हैं। उन्होंने कहा कि उनके लिए इससे अधिक खुशी की कोई वजह नहीं है। जयराम रमेश ने इसे भाजपा का क्रैश लैंडिंग बताया।
जयराम रमेश ने पहले अंग्रेजी और फिर हिंदी में ट्विटर पर लिखा, ''ग्वालियर नगर निगम चुनाव में कांग्रेस की जीत से ज्यादा खुशी मुझे किसी और चीज में नहीं हुई। शानदार प्रदर्शन! भाजपा यहां 'क्रैश' होकर गिर गई है।'' बता दें कि ग्वालियर में भाजपा के ही पूर्व नेता और अब कांग्रेस विधायक सतीश सिकरसवार की पत्नी शोभा सिकरवार ने जीत हासिल की है। यहां पिछले छह दशकों में कांग्रेस की पहली जीत है। कांग्रेस नेता की इस खुशी की एक वजह यह भी है कि ग्वालियर में बीजेपी की हार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए झटके के रूप में देखा जा रहा है, जिनकी बगावत से मध्य प्रदेश में कमलनाथ की सरकार गिर गई थी।
कांग्रेस के एक अन्य नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ग्वालियर में बीजेपी की हार को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधते हुए लिखा, ''ग्वालियर में कांग्रेस की जीत 'मामू' और 'महाराज' के पतन का 'आगाज है।''
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।