मध्य प्रदेश निकाय चुनाव : सोशल मीडिया में छिड़ी AIMIM को लेकर बहस, कोई बोला- वोट कटवा तो किसी ने BJP की बी टीम
बुरहानपुर में कांग्रेस कि महापौर प्रत्यशी के 388 मतों से हार का ठीकरा भी एआईएमआईएम पर फोड़ा जा रहा है। मध्य प्रदेश निकाय चुनाव के परिणाम आने के बाद अब सोशल मीडिया पर नई बहस छिड़ गई है।
मध्य प्रदेश निकाय चुनाव में भाजपा ने एक बार फिर जीत का परचम बुलंद किया है। पिछले चुनाव में भाजपा ने सभी 16 नगर निगम में अपना कब्जा किया था। इस बार कांग्रेस ने भी जमकर दम लगाया है, लेकिन इन सब के बीच सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ट्विटर पर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) को लेकर बहस छिड़ी हुई है। यहां आज सुबह से ही #MadhyaPradeshLocalBodyResults और #AIMIM ट्रेंड कर रहा है।
सोशल मीडिया में जहां ओवैसी की पार्टी की तारीफ हो रही है, वहीं एआईएमआईएम को वोट कटवा ग्रेस की हार का जिम्मेदार बताया जा रहा है। बता दें कि मध्य प्रदेश में पहली बार निकाय चुनाव में हिस्सा ले रही एआईएमआईएम ने प्रदेश की तीन निकायों में खाता खोल लिया है। वहीं, बुरहानपुर में कांग्रेस कि महापौर प्रत्यशी के 388 मतों से हार का ठीकरा भी सोशल मीडिया के माध्यम से एआईएमआईएम पर फोड़ा जा रहा है। मध्य प्रदेश निकाय चुनाव के परिणाम आने के बाद अब सोशल मीडिया पर नई बहस छिड़ गई है।
सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर एक यूजर सैयद सुलेमान ने पोस्ट कर जानकारी शेयर की। इसमें यूजर ने लिखा कि एआईएमआईएम (AIMIM) पार्टी खंडवा की दो सीटों पर विजय हुई हैं। साथ ही दो सीट जबलपुर और एक सीट बुरहानपुर में मिली हैं। बस इसी पर बहस छिड़ गई। कई ट्विटर यूजर ने जहां एआईएमआईएम को बधाई दी हैं तो वहीं कुछ यूजर्स ने एआईएमआईएम को भाजपा की बी टीम बताते हुए बुरहानपुर में कांग्रेस प्रत्यशी की हार का कारण करार दे दिया।
इसी ट्वीट पर बहुत से यूजर्स ने बधाई दी हैं। किसी ने इमोजी तो किसी ने लिखकर अपनी खुशी का इजहार किया है, लेकिन एक सादिक maniyar नाम के यूजर ने बुरहानपुर में कांग्रेस की हार का जिम्मदार बताते हुए लिखा कि ये नहीं बताओगे कि बुरहानपुर में कांग्रेस के मुस्लिम प्रत्यशी पर खंडवा के कैंडिडेट को हवा दिया है।
इतना ही नहीं सज्जाद नाम के यूजर ने ट्वीट को रीट्वीट कर बुरहानपुर में कांग्रेस की हार के लिए आम आदमी पार्टी और मायावती की पार्टी बसपा को जिम्मेदार बता दिया।
वहीं, आशीष नाम के यूजर ने लिखा कि जबलपुर वालों को शर्म आनी चाहिए जिन्होंने एआईएमआईएम को वोट दिया।
सोशल मीडिया के इतर भी कांग्रेस समर्थक ओवैसी की पार्टी को कोसते नजर आए। कांग्रेस के सीनियर लीडर और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने खंडवा और बुरहानपुर की हार के बाद कहा कि हमने पहले ही कहा था कि ओवैसी भाजपा की बी टीम हैं। यह भाजपा को जिताने के लिए ही काम करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।