MP में आवारा कुत्तों का कहर, घर के बाहर खेल रही मासूम बच्ची को नोंच-नोंच कर मार डाला
मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में घर के बाहर खेल रही दो साल की एक मासूम बच्ची को गली के आवारा कुत्तों द्वारा बेरहमी से नोंच डालने का मामला सामने आया है। अस्पताल ले जाने से पहले ही बच्ची की मौत हो गई।

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में घर के बाहर खेल रही दो साल की एक मासूम बच्ची को गली के आवारा कुत्तों द्वारा बेरहमी से नोंच डालने का मामला सामने आया है। इलाज के लिए अस्पताल ले जाने से पहले ही बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के समय बच्ची का पिता घर के अंदर खाना बना रहा था।
खरगोन शहर के कोतवाली थाना अंतर्गत आने वाले मागरूल रोड पर रात में घर के बाहर खेल रही एक मासूम बच्ची को आवारा कुत्तों के झुंड ने नोंच डाला, जिसमें उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मजदूरी कर जीवन यापन करने वाला संजय भिलाला दिनभर काम करने के बाद शाम को घर पहुंचा, और खाना बनाने लगा। इस दौरान मासूम की मां भी घर के अन्य कामों में लगी हुई थी, तभी उनके बच्चे बाहर जाकर खेलने लगे। इस बीच, बाहर घूम रहे करीब 4 से 5 आवारा कुत्तों के झुंड ने 2 वर्षीय रानी पर हमला कर दिया और उसे बुरी तरह नोंच डाला। बेटी के रोने की आवाज सुनकर उसके पिता बाहर दौड़े और कुत्तों से उसे बचाया, लेकिन कुत्तों ने तब तक उसके पूरे शरीर को नोंच-नोंच कर लहूलुहान कर दिया था। परिजन उसे तुरंत जिला अस्पताल ले गए, हालांकि डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।
वहीं, मृत बच्ची रानी के पिता संजय भिलाला ने बताया कि वह लोग मजदूरी करते हैं और काम से घर वापस लौटकर खाना बना रहे थे। इतने में बच्चे बाहर खेलने चले गए और उधर उसे चार कुत्तों ने पकड़ लिया और उसको पूरे शरीर पर जगह-जगह काट लिया।
इधर जिला अस्पताल स्थित पुलिस चौकी पर पदस्थ प्रधान आरक्षक माधव सिंह ने बताया कि हमें कि मागरुल रोड पर एक 2 वर्षीय बच्ची को 4 से 5 कुत्तों द्वारा घेरकर नोंच डालने की जानकारी मिली थी, जिसमें उसकी मौत हो गई। बच्ची का परिवार उपड़ी का रहने वाला है और उस बच्ची को कमर और छाती सहित पूरे शरीर में ही चोटें आई थीं।
रिपोर्ट : निशात मोहम्मद सिद्दीकी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।