Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Morena road accident 2 bikes banged 3 died on spot one lady is injured critically

रफ्तार का कहर; मुरैना में 2 बाइकों में आमने सामने से जोरदार भिड़ंत, 3 की मौत एक घायल

मध्य प्रदेश के मुरैना में शनिवार देर शाम 2 बाइकों में आमने सामने से जोरदार टक्कर में 3 लोगों की मौत हो गई। हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल है उसका इलाज चल रहा है।

Abhishek Mishra लाइव हिन्दुस्तान, मुरैनाSun, 18 June 2023 10:34 AM
share Share

मुरैना जिले में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। तेज रफ्तार से जा रही 2 बाइक आमने सामने से भिड़ गईं। इस दौरान दोनों बाइकों पर सवार 3 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना शनिवार देर शाम की है। 

बता दें कि एक बाइक पर सवार शेलेन्द्र पुत्र निहाल सिंह गुर्जर, उम्र 19 साल, निवासी बमरौली अपने गांव बमरौली से मोटरसाइकिल पर आ रहा था। वह रिठौरा क्षेत्र के दिसेंटा की पुलिया के पास पहुंचा ही था कि सामने से एक तेज रफ्तार दूसरी बाइक चली आ रही थी। उस बाइक पर भी तीन लोग सवार थे, जिनमें एक महिला व दो पुरुष थे। दिसेंटा की पुलिया के पास दोनों की मोटरसाइकिलें आपस में भिड़ गईं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों मोटरसाइकिलों पर सवारों में से तीन की मौत हो गई। इधर बमरौली निवासी शेलेन्द्र की मौत हो गई तथा दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार सोनी बाल्मीक उम्र 35 वर्ष, तथा उसकी पत्नी ममता बाल्मीक उम्र 30 वर्ष बैठी थी। यह दोनों ग्वालियर के निवासी हैं तथा मालनपुर से मुरैना जा रहे थे। साथ में सोनी बाल्मीक का साढ़ू रंजीत उर्फ राजेन्द्र बाल्मीक, उम्र 25 वर्ष भी बैठा था। वह मुरैना का निवासी था। यह लोग ग्वालियर के बानमोर से रिठौरा होते हुए मुरैना जा रहे थे। इस घटना में सोनी बाल्मीक तथा उसके साढ़ू रंजीत बाल्मीक की मौके पर ही मौत हो गई। ममता बाल्मीक गंभीर रुप से घायल हो गई। वह इसलिए बच गई क्योंकि वह मोटरसाइकिल पर सबसे पीछे बैठी हुई थी।दूसरी तरफ सामने से आ रही दूसरी मोटरसाइकिल पर अकेला 19 वर्षीय शेलेन्द्र गुर्जर बैठा था जो उसे चला रहा था। उसकी मौत हो गई।

दुर्घटना इतनी भीषण थी कि दोनों की मोटरसाइकिलें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं। ममता बाल्मीक भी बेहोश थी। रिठौरा थाना पुलिस घटना के चंद मिनटों के बाद पहुंच गई। महिला ममता बाल्मीक को तुरंत इलाज के लिए नूराबाद अस्पताल भेजा गया। वहां से उसको ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। वहीं, तीनों मृतकों की डेड बाडी को पोस्टमार्टम के लिए नूराबाद भेजा गया है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें