MP निकाय चुनाव: रीवा में कांग्रेस के लिए खुशी के साथ गम, सांसद राजमणि पटेल के बेटे की हार
रीवा के नगरीय निकाय चुनाव में जहां कांग्रेस के महापौर प्रत्यासी अजय मिश्रा जीत के करीब हैं और कई वार्डों में कांग्रेस के प्रत्यासियों ने जीत हासिल की है। वहीं राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल की हार हो गई।
रीवा के नगरीय निकाय चुनाव में जहां कांग्रेस के महापौर प्रत्यासी अजय मिश्रा जीत के करीब हैं और कई वार्डों में कांग्रेस के प्रत्यासियों ने जीत हासिल की है। वहीं कांग्रेस के दिग्गज नेता राजमणि पटेल के पुत्र सज्जन पटेल अपने वार्ड से भाजपा प्रत्यासी से 72 वोटों से चुनाव हार गए हैं।
मध्यप्रदेश के दिग्गज नेताओं में शुमार कांग्रेस के राज्यसभा सांसद के पुत्र अपने वार्ड से पार्षद का चुनाव हार गए हैं। सज्जन पटेल वार्ड 16 से चुनाव लड़े थे, लेकिन भाजपा प्रत्यासी शालिग्राम नापित से मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
राजमणि पटेल कांग्रेस के जाने पहचाने चेहरे हैं कई बार विधायक और मंत्री भी रह चुके हैं। उनके पुत्र सज्जन पटेल वार्ड 11 से कांग्रेस से तीन बार पार्षद रह चुके हैं। लेकिन इस बार 11 वार्ड आरक्षित होने की वजह से वार्ड 16 से चुनाव लड़े थे जहां से उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा और वो भाजपा प्रत्यासी से 72 वोटों से चुनाव हार गए।
सज्जन पटेल लगातार अपने वार्ड से पार्षद पद का चुनाव जीतते रहे लेकिन वार्ड बदलते ही वो चुनाव हार गए। जहां एक ओर कांग्रेस ने महापौर पद जीत लिया तो कांग्रेस के बड़े नेता के बेटा का चुनाव हारना कांग्रेस के लिए झटका माना जा रहा है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजमणि पटेल पिछड़ों की राजनीति करते आए हैं। उन्हें प्रदेश के दिग्गज नेता पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय अर्जुन सिंह का काफी करीबी माना जाता था। निश्चित रूप से उनके बेटे की हार से कई सवाल उठेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।