Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Madhya Pradesh Kuno national park female Cheetah Veera released in open forest area

कूनो से खुले जंगल में छोड़ी गई मादा चीता वीरा, इस रेंज में पर्यटक कर सकेंगे दीदार

कूनो नेशनल पार्क के बाड़े से मादा चीता वीरा को स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद बुधवार की शाम खुले जंगल में छोड़ा गया है। मादा चीता वीरा को कूनो के नयागांव वन क्षेत्र में छोड़ा गया है।

Abhishek Mishra लाइव हिन्दुस्तान, श्योपुरThu, 21 Dec 2023 09:24 AM
share Share
Follow Us on

मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क के बाड़े से मादा चीता वीरा को स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद बुधवार की शाम खुले जंगल में छोड़ा गया है। मादा चीता वीरा को कूनो राष्ट्रीय उद्यान के नयागांव वन क्षेत्र में छोड़ा गया है। यह क्षेत्र पीपल बावड़ी पर्यटन जोन के अंतर्गत आता है। दक्षिण अफ्रीका से 18 फरवरी को भारत में चीतों की दूसरी खेप लाई गई थी जिसमें 12 चितो को कूनो नेशनल पार्क लाया गया था उसी में से में मादा चीता वीरा भी थी।

बता दें, कूनो नेशनल पार्क मैनेजमेंट ने मादा चीता को खुले जंगल में छोड़ने से पहले कूनो नेशनल पार्क में डॉक्टरों की टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया था। जिसमें मादा चीता वीरा पूर्ण रूप से स्वस्थ पाई गई उसके बाद प्रबंधन ने मादा चिता को खुले जंगल में रिलीज कर दिया गया। खुले जंगल में रह रहे चीतों पर पुणे नेशनल पार्क प्रबंधन द्वारा विशेष मॉनिटरिंग की जा रही है। चीतों की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।

कूनो नेशनल पार्क की सैर करने वाले पर्यटक अब चीतों का दीदार भी कर सकेंगे। कूनो फेस्टिवल के दौरान रविवार को दो नर चीते अग्नि और वायु को खुले जंगल में छोड़ा गया था और अब दक्षिण अफ्रीका से लाई गई मादा चीता वीरा को सफलतापूर्वक छोड़ दिया गया है अब कूनो नेशनल पार्क के खुले जंगल में चितो की संख्या तीन हो गई है जिसमें एक मादा चिता और दो नर चीते शामिल है।कूनो के अहेरा पर्यटक क्षेत्र के अंतर्गत पारोंद वन क्षेत्र में 2 नर चीते अग्नि ओर वायु को छोड़ा था और आज बुधवार को मादा चिता वीरा को नयागांव पिपलबावड़ी क्षेत्र में छोड़ा है जहां घूमने आने वाले पर्यटक इन्हें देख सकेंगे।

कूनो में वर्तमान में 14 वयस्क चीते और एक चीता शावक है। इनमें सात नर चीते गौरव, शौर्य, वायु, अग्नि, पवन, प्रभाष और पावक हैं, जबकि सात मादा चीतों में आशा, गामिनी, नाभा, धीरा, ज्वाला, निरवा और वीरा शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें