फेसबुक फ्रेंड ने दी दगा, दलित किशोरी को अगवा कर 4 लोगों ने किया गैंगरेप और अननैचुरल सेक्स
ग्वालियर में एक दलित नाबालिग किशोरी का अपहरण कर चार लोगों द्वारा उसके साथ गैंगरेप और अननैचुरल सेक्स करने की शर्मनाक घटना सामने आई है। आरोपियों में विधायक के रिश्तेदार भी शामिल बताए जा रहे हैं।
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक दलित नाबालिग किशोरी का अपहरण करके चार लोगों द्वारा उसके साथ कथित तौर पर गैंगरेप और अननैचुरल सेक्स करने की शर्मनाक घटना सामने आई है। पुलिस ने इस संबंध में एफआईआर दर्ज कर दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है, जबकि दो आरोपी अब भी फरार है। हिरासत में लिए गए आरोपी मुरैना के कांग्रेस विधायक के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं।
ग्वालियर में एक दलित नाबालिग किशोरी का उसके फेसबुक फ्रेंड और उसके साथियों द्वारा अपहरण कर गैंगरेप और अननैचुरल सेक्स करने का आरोप है। पीड़ित किशोरी ने किसी तरह अपराधियों के चंगुल से छूटने के बाद घर जाकर परिजनों को आपबीती सुनाई। इसके बाद पीड़ित लड़की की शिकायत के आधार पर पुरानी छावनी थाना पुलिस ने शनिवार रात को दलित उत्पीड़न, दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट, मारपीट और धमकाने जैसी संगीन धाराओं के तहत आरोपी रामू कुशवाह, अरविंद कुशवाह, छोटे खान और उसके एक अन्य साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस की एक टीम मुरैना भेजी गई है।
जानकारी के अनुसार, पीड़ित किशोरी की एक आरोपी से फेसबुक के जरिये पहचान हुई थी। दोनों एक दूसरे को एक साल से जानते थे, इसलिए लड़की उसके बुलाने पर चली गई थी, लेकिन उसे नहीं पता था कि यह लोग गैंगरेप जैसी संगीन वारदात को अंजाम देंगे। आरोपियों में एक युवक सुमावली के विधायक का नजदीकी रिश्तेदार बताया जा रहा है। स्टोन पार्क मोतीझील क्षेत्र में रहने वाली 17 साल की किशोरी अपने फेसबुक फ्रेंड के बुलावे पर मोतीझील पानी के प्लांटके पास पहुंची थी, जहां से उसे इन बदमाशों ने अगवा कर लिया और उसके साथ बारी-बारी से गैंगरेप किया। आरोप है कि बदमाशों ने किशोरी के साथ अननैचुरल सेक्स भी किया।
बदनामी से डर से एफआईआर नहीं कराना चाहता था परिवार
घटना की शिकायत पुलिस में देर से करने के पीछे पता चला है कि लड़की के घरवाले बदनामी के डर से इस मामले की चर्चा कहीं करना नहीं चाह रहे थे, लेकिन मामला संगीन होने के कारण जब उन्हें नजदीकी लोगों ने सलाह दी तो वे एफआईआर दर्ज कराने के लिए तैयार हो गए। इन सभी आरोपियों में शामिल रामू कुशवाह और अरविंद कुशवाह मुरैना के मौजूदा विधायक के नजदीकी रिश्तेदार बताए गए हैं, जबकि छोटे खान और उसके साथी का बैकग्राउंड भी पुलिस पता कर रही है। इस बीच लड़की का मेडिकल भी कराया गया है, जिसमें एफआईआर रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि की गई है।
वही, इस घटना के मामले में पुरानी छावनी थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि आरोपी सरविंद कुशवाह, सुमावली से कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाह का भतीजा है और रामू कुशवाह भी उसी के परिवार का बताया जा रहा है। पुलिस ने रामू और अरविंद को हिरासत में ले लिया है। अब फरार दो आरोपियों की तलाश है और कार भी बरामद की जानी है। वहीं, जब इस मामले में टिप्पणी के लिए कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाह को फोन लगाया तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।