ग्वालियर नगर निगम में होगी 'युवा सरकार', 22 साल की भावना खटीक बनीं सबसे कम उम्र की पार्षद
मध्य प्रदेश की सबसे हॉट सीट ग्वालियर नगर निगम के चुनाव में अबकी बार युवाओं ने बाजी मारी है। इसी कड़ी में ग्वालियर चंबल अंचल की भावना खटीक सबसे कम उम्र की छात्रा, पार्षद चुनी गई है। महज 22 साल की भावना
मध्य प्रदेश की सबसे हॉट सीट ग्वालियर नगर निगम के चुनाव में अबकी बार युवाओं ने बाजी मारी है। इसी कड़ी में ग्वालियर चंबल अंचल की भावना खटीक सबसे कम उम्र की छात्रा, पार्षद चुनी गई है। महज 22 साल की भावना खटीक ने पार्षद पद पर जीत हासिल की है।
जानकारी के अनुसार, नवनिर्वाचित पार्षद भावना वार्ड 36 से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरी थीं। भावना खटीक अभी पढ़ाई कर रही हैं और अपने पिता के कहने पर उन्होंने राजनीति के क्षेत्र में कदम रखा है।
ये भी पढ़ें : शाजापुर नगर पालिका पर भाजपा का कब्जा, 29 में से 17 वार्डों में खिला कमल, 'आप' का भी खुला खाता
भावना खटीक का कहना है कि उनकी जीत जनता की जीत है। साथ ही उनका कहना है कि वार्ड की जनता के कहने पर वह चुनाव लड़ी थीं और जनता ने ही उन्हें पार्षद चुना है। भावना ने कहा कि वह इस समय ग्रेजुएशन कर रही है और वह पढ़ाई के साथ राजनीति भी करेंगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि युवाओं को राजनीति में आगे आना चाहिए, जिससे शहर, मोहल्लों का विकास होगा।
गौरतलब है कि ग्वालियर चंबल अंचल में सबसे कम उम्र की चुनी गई पार्षद भावना खटीक के पिता भी 30 साल से राजनीति से सक्रिय हैं और उनके पिता वार्ड में दो बार पार्षद भी रह चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।