Dalit youth beaten up naked in Chhatarpur madhya pradesh गिड़गिड़ाता रहा दलित युवक, नंगा कर बेल्ट से पीटते रहे हैवान; वीडियो वायरल, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Dalit youth beaten up naked in Chhatarpur madhya pradesh

गिड़गिड़ाता रहा दलित युवक, नंगा कर बेल्ट से पीटते रहे हैवान; वीडियो वायरल

छतरपुर जिले में दलित युवक को बंधक बनाकर मारपीट करने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में फरियादी युवक के साथ मारपीट करते हुए 3 से 4 लड़के दिखाई दे रहे हैं।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, छतरपुरWed, 26 June 2024 01:57 PM
share Share
Follow Us on
गिड़गिड़ाता रहा दलित युवक, नंगा कर बेल्ट से पीटते रहे हैवान; वीडियो वायरल

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक दलित युवक को बंधक बनाकर निर्वस्त्र कर मारपीट करने का मामला सामने आया है। घटना 21 जून की है जब एक दलित युवक अपना रेस्टोरेंट बंद कर देर रात पैदल ही अपने घर आ रहा था। बताया जा रहा है कि रास्ते में 3 से 4 लोगों ने कट्टे की नोक पर उनका अपहरण कर लिया और शहर से दूर लेकर जाकर उसके कपड़े उतार कर नग्न अवस्था में कट्टे की बट और बेल्टों से मारपीट शुरू कर दी। लगभग एक घंटे मारपीट करने के बाद उसे रात में निर्वस्त वहां से भगा दिया गया। खून से लथपथ युवक ने वहां से भाग कर एंबुलेंस बुलाई और अस्पताल पहुंच गया। जहां वह 4 दिनों तक भर्ती रहा और उसका इलाज चलता रहा।

दलित युवक को बंधक बनाकर मारपीट करने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में फरियादी युवक के साथ मारपीट करते हुए 3 से 4 लड़के दिखाई दे रहे हैं। सभी के हाथों में अवैध हथियार दिखाई दे रहे हैं। पीड़ित दलित युवक पिटाई कर रहे बदमाशों के हाथ-पैर जोड़ता रहा लेकिन आरोपी उसे गाली देते हुए मारते रहे और उसके कपड़े उतार दिए। 

इधर सोशल मिडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस सख्त है और तेजी से कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक मुख्य आरोपी देवा को गिरफ्तार कर अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। छतरपुर एसपी अगम जैन ने बताया की फरियादी युवक के बताए अनुसार और वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जल्द सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। पुलिस मामले को लेकर बेहद सख्त है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।