Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Cheetah came out of Kuno National Park panic among villagers expert said they does not attack on people

कूनो से निकल इंसानों की बस्ती में पहुंचा चीता, दहशत के बीच बोले एक्सपर्ट- लोगों पर हमला नहीं करते

Kuno National Park : सबसे पहले कूनो नेशनल पार्क के पारोंन जंगल में अग्नि और वायु दो चीतों को छोड़ा गया था। जिसमें अग्नि चीता कूनो नेशनल पार्क की सीमा से अब अचानक बाहर जा चुका है। लोग दहशत में हैं।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, श्योपुरSun, 24 Dec 2023 02:25 PM
share Share

Kuno National Park : मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से अग्नि चीता कूनो की सीमा से बाहर निकल गया है। आज उसे आवदा क्षेत्र में देखा गया है जिससे ग्रामीण दहशत में आ गए हैं। यह क्षेत्र कुनो नेशनल पार्क की सीमा से बाहर है। अग्नि चिता कूनो नेशनल पार्क की सीमा से 2 दिन से बाहर है जिस पर कूनो की ट्रैकिंग टीम लगातार नजर बनाए हुए है। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और वो चीता अग्नि के मूवमेंट पर नजर रख रही है। लगभग 100 दिनों से बड़े-बाड़े में बंद चीतों को खुले जंगल में छोड़ने की कवायद शुरू हो चुकी है। इन तीन दिनों में चार चीतों को खुले जंगल में छोड़ दिया गया है। सबसे पहले कूनो के पारोंन जंगल में अग्नि और वायु चीते को छोड़ा गया था। जिसमें अग्नि चीता कूनो नेशनल पार्क की सीमा से बाहर जा चुका है।

चीता एक्सपर्ट और आधा दर्जन गाड़ियों के साथ वन विभाग कि टीमें चीते के गले में लगे कॉलर आईडी से चीते के ऊपर नजर बनाए हुए हैं। चीता एक्सपर्ट की माने तो चीता से इंसान को कोई खतरा नहीं है। चीते इंसानों पर हमला नहीं करते हैं ऐसे में ग्रामीण कोई भी ऐसा कदम नहीं उठाएं जिससे चीते को नुकसान पहुंच सकता हो।

कूनो नेशनल पार्क के डीएफओ थिरुकुराल आर का कहना है कि अग्नि चिता रियल जोन से बाहर है और वह बफर जोन के जंगल में ही है। वहां पर हमारी ट्रैकिंग और वन विभाग की टीम लगातार चीते के ऊपर नजर बनाए हुए हैं। इसके पहले भी पवन चिता कूनो नेशनल पार्क से निकलकर रिहायसी इलाकों से होते हुए पोहरी और शिवपुरी के जंगल में जा पहुंचा था। जिसको तीन बार ट्रेंकुलाइज कर कूनो नेशनल पार्क के बाडे में लाया गया था। वही मादा चिता गामिनी भी कई दिन तक कूनो नेशनल पार्क की सीमा से बाहर रही थी। बाद में वह अपने आप कूनो नेशनल पार्क की सीमा में आ गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें