Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़CBI raids S Kumars promoters investors Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश के एस कुमार्स और प्रमोटर्स-इवेस्टर्स पर सीबीआई ने देशभर में छापे मारे, आईडीबीआई बैंक में 1245 करोड़ का घोटाला

मध्य प्रदेश के देवास तथा गुजरात की भरूच की एस कुमार्स की कंपनी पर आईडीबीआई बैंक का 1245 करोड़ रुपए से ज्यादा घोटाला सामने आया है।सीबीआई के महाराष्ट्र, गुजरात व पश्चिम बंगाल के दर्जनभर स्थानों पर छापे।

Ravindra Kailasiya लाइव हिंदुस्तान, भोपालWed, 13 April 2022 07:56 PM
share Share

मध्य प्रदेश के देवास तथा गुजरात की भरूच की एस कुमार्स की कंपनी पर आईडीबीआई बैंक का 1245 करोड़ रुपए से ज्यादा घोटाला सामने आया है जिसको लेकर आज महाराष्ट्र, गुजरात व पश्चिम बंगाल के दर्जनभर स्थानों पर सीबीआई ने छापे मारे। इस संबंध में मुंबई में भी सीबीआई ने छापे मारे हैं।

बताया जाता है कि मध्य प्रदेश के देवास में एस कुमार्स की कंपनी है जिसकी एक इकाई गुजरात के भरूच में भी है। इसका मुंबई में कारपोरेट ऑफिस है। यह कंपनी महीन सूती कपड़े और घरेलू वस्त्रों को बनाती है। कंपनी और उसके प्रमोटरों व निवेशकों ने अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश के तहत आईडीबीआई बैंक से मिली क्रेडिट और ऋण सुविधा को गलत ढंग से लाभ उठाया। 2012 से 2018 के बीच बैंक फंड का दुरुपयोग कर बैंक से धोखाधड़ी की है। इस तरह बैंक को कंपनी और उसके प्रमोटर्स व इनवेस्टर्स ने मिलकर करीब 1245 करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचाया है। 

सीबीआई की छापे मारी
सीबीआई ने दर्जनभर स्थानों पर आज छापे मारे हैं जिसमें कंपनी के देवास व भरूच मुख्यालय, मुंबई के कारपोरेट ऑफिस के ठिकाने शामिल हैं। आरोपियों में मेसर्स एस कुमार्स नेशनवाइड लिमिटेड (एसकेएनएल) प्रमुख हैं। इनके अलावा नितिन संभू कुमार कासलीवाल, विजय गोवर्धनदास कलंत्री, अनिल कुमार चन्ना, राजिंदर कृष्ण गर्ग, जगदीश संजीव शेट्टी, दारा दिनशॉ अवारी, सुरेश नरसप्पा तलवार, नवीन संबतानी, प्रदीप करियाट्टू भास्करन कुमार,  योगेश हिम्मतलाल पटेल, उदय जयवंत कामथ, वनराज विनोदचंद्र शाह, हरेश मिल्योमल इसरानी, सुनील कुमार जैन सहित अज्ञात लोक सेवक और अज्ञात निजी व्यक्ति आरोपी बनाए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें