Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Body at stake in trouble Permission sought to sell kidney by placing banner

देवास में सड़क किनारे बैनर लगाकर बैठा परेशान व्यक्ति: सीएम से मांग रहा किडनी बेचने की परमिशन

देवास जिले में बीमारी से परेशान होकर एक व्यक्ति अपनी किडनी बेचने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इजाजत मांग रहा है। संतोष सोनी नाम के इस व्यक्ति ने सड़क किनारे मांग का बैनर लगा लिया है और आगे...

Ravindra Kailasiya भोपाल, लाइव हिंदुस्तान, Fri, 17 Dec 2021 06:26 PM
share Share
Follow Us on

देवास जिले में बीमारी से परेशान होकर एक व्यक्ति अपनी किडनी बेचने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इजाजत मांग रहा है। संतोष सोनी नाम के इस व्यक्ति ने सड़क किनारे मांग का बैनर लगा लिया है और आगे बैठकर अपनी मांग का बयान दोहरा रहा है। 

— Hindustan (@Live_Hindustan) December 17, 2021

 

बताते हैं कि देवास में रहने वाला संतोष सोनी ट्रक ड्राइ‌वरी करता था लेकिन पैरालिसिस अटैक आने के बाद से वह काम नहीं कर पा रहा है। मूलत: इटावा का रहने वाले संतोष सोनी काफी समय से बेकार है। सोनी का दावा है कि उसकी बीमारी की हालत देखकर पत्नी भी छोड़कर चली गई है और उसके पास जीवनयापन के लिए कुछ भी है। उसके छोटे-छोटे बच्चे हैं। 

बेचने को कुछ नहीं, मां की संपत्ति ही है: सोनी
बीमारी का हवाला देते हुए संतोष सोनी देवास के एबी रोड पर तीन दिन से बैनर लगाकर धरना दे रहे हैं। बैनर में उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से किडनी बेचने की अनुमति की मांग का हवाला है। वे आने जाने वालों को अपनी मांग के बारे में बताते रहते हैं। वे कहते हैं कि उनके पास बेचने को कुछ नहीं है तो अपनी मां की संपत्ति को बेचना चाह रहे हैं। मां ने उन्हें जो किड़नी दी है, वह बेचना चाह रहे हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें