मध्य प्रदेश में BJP को बगावत का डर? उम्मीदवारों के नाम तय करने में फूंक-फूंक कर रख रही कदम
मध्य प्रदेश में भाजपा बाकी 94 सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित करने से पहले बेहद सतर्कता बरत रही है। भाजपा अभी तक घोषित उम्मीदवारों को लेकर पार्टी के भीतर व बाहर जनता का फीडबैक ले रही है।
मध्य प्रदेश में भाजपा बाकी 94 सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित करने से पहले बेहद सतर्कता बरत रही है। भाजपा अभी तक घोषित उम्मीदवारों को लेकर पार्टी के भीतर व बाहर जनता का फीडबैक ले रही है। साथ ही बगावत का भी आकलन कर रही है। दूसरी तरफ कांग्रेस की अभी तक एक भी सूची नहीं आई है। ऐसे में भाजपा के कुछ बागी नेता कांग्रेस का दामन भी थाम सकते हैं। मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा के आगामी चुनाव के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा और मतों की गिनती तीन दिसंबर को होगी।
अभी दो सूची और जारी कर सकती है भाजपा : सूत्रों के अनुसार, भाजपा अभी दो लिस्ट और जारी कर सकती है। इनको लेकर पार्टी काफी सतर्क है। वह अभी तक घोषित उम्मीदवारों को लेकर फीडबैक भी ले रही है। पार्टी इस बात पर भी नजर रखे है कि क्या टिकट न मिलने से नाराज कुछ नेता कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं? चूंकि कांग्रेस की भी अभी तक एक भी लिस्ट नहीं आई है, ऐसे में वह भी भाजपा के नेताओं को घेरने के लिए अपनी कमजोर सीटों पर भाजपा के मजबूत बागियों को टिकट दे सकती है। रविवार के बाद कांग्रेस की भी पहली सूची आने की संभावना है। इसके बाद भाजपा की पांचवीं सूची आएगी।
कुछ प्रयोग भी कर सकती है पार्टी : सूत्रों का कहना है कि बाकी बची सीटों पर भाजपा कुछ प्रयोग भी कर सकती है। कई जगह नए चेहरों को उतारने की भी तैयारी है। सामाजिक समीकरणों को तो साधा ही जा रहा है वहीं, महिलाओं पर भी भाजपा फोकस कर रही है।
चार सूचियों में 136 उम्मीदवारों की घोषणा
भाजपा ने अभी तक चार सूचियों में मध्य प्रदेश के लिए 136 उम्मीदवारों की घोषणा की है। इनमें दूसरी और चौथी सूची ज्यादा चर्चा में रही। दूसरी सूची में पार्टी ने अपने दिग्गज नेताओं को चुनाव मैदान में उतारा, वहीं चौथी सूची में पार्टी ने मुख्यमंत्री और 24 मंत्रियों को फिर से चुनाव मैदान में उतारा। इस सूची के सभी उम्मीदवार मौजूदा विधायक थे। राज्य की 230 सदस्यीय विधानसभा के लिए पार्टी को अभी 94 और सीटों के लिए उम्मीदवार तय करने हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।