Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Biparjoy active till 22 june in Madhya Pradesh storm and rainfall expected in some parts of state know weather updates here

MP में एक्टिव हुआ बिपरजॉय, 22 जून तक आंधी-पानी का अलर्ट; इन जिलों में होगी झमाझम बारिश

MP Weather Updates: मध्य प्रदेश में आज से मौसम का मिजाज बदल जाएगा। सूबे में बिपरजॉय एक्टिव होने से 22 जून तक कई जिलों में आंधी -पानी की संभावना है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

Abhishek Mishra लाइव हिन्दुस्तान, भोपालMon, 19 June 2023 08:58 AM
share Share

Madhya Pradesh Weather: गुजरात और राजस्थान के बाद अब बिपरजॉय तूफान मध्य प्रदेश में भी एक्टिव हो गया है। बिपरजॉय का असर पूरे सूबे में पड़ रहा है। 22 जून तक चक्रवात मध्य प्रदेश में एक्टिव रहेगा। इसके चलते कई जिलों में झमाझम बारिश और तेज रफ्तार हवा और आंधी चलने के आसार हैं। अगले कुछ दिनों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है।

आज से अगले दो दिन यानी 20 और 21 जून तक ग्वालियर-चंबल संभाग में भारी बारिश हो सकती है। राजधानी भोपाल और उज्जैन संभाग में भी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक इन चारों संभाग के जिले राजस्थान से जुड़े हैं, इसी वजह से यहां भारी बारिश की संभावना है। चक्रवात की दिशा और उसके आगे बढ़ने की स्थिति के अनुसार आज से मौसम करवट ले सकता है। बारिश के साथ आंधी की रफ्तार 60 किलोमीटर प्रतिघंटा या इससे ज्यादा भी रह सकती है।

मौसम विभाग के भोपाल केंद्र ने बताया कि 19 और 20 जून को ग्वालियर-चंबल इलाके में में तेज आंधी के साथ भारी बारिश की संभावना है। गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना और श्योपुरकलां में भी बारिश के आसार हैं। टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, रीवा-सतना में भी 20-21 को तेज बारिश होगी। हालांकि, तूफान का दवाब कम हो गया है ऐसे में गुजरात या राजस्थान जैसे हालात यहां नहीं बनेंगे।

इन जिलों में बिपरजॉय तूफान का असर

मौसम विभाग के अनुसार बिपरजॉय तूफान का सबसे ज्यादा असर सूबे के चार इलाकों भोपाल, ग्वालियर, चंबल और उज्जैन में देखने को मिलेगा। राजधानी भोपाल, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, गुना, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, श्योपुरकलां, उज्जैन, शाजापुर, देवास, आगर, रतलाम, मंदसौर और नीमच में बारिश होगी। 50kmph से अधिक तेज हवा और आंधी चलने की संभावना है। वहीं नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनपी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर में भी मौसम बिगड़ा रहेगा। यहां भी भारी बारिश और तेज आंधी के आसार हैं। 

 

कई जिलों में टेम्प्रेचर का टॉर्चर

मौसम विभाग ने आज यानी 19 जून को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है। लेकिन इसके अलावा सूबे के कुछ जिलों में तेज गर्मी में पड़ेगी। सीधी, रीवा, सिंगरौली,  सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, सिवनी, मंडला, बालाघाट में आज भी तेज गर्मी और लू से राहत नहीं मिलेगी।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें