Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़bhopal seat lok sabha election date 2024 madhya pradesh lok sabha chunav date list

Bhopal Lok Sabha Election Date: भोपाल में किस दिन होगा लोकसभा चुनाव, नोट कर लीजिए डेट

Bhopal Lok Sabha Election Date: मध्य प्रदेश में इस बार भी चार चरणों में वोटिंग होगी। पिछली बार भी चार फेज में मतदान हुए थे। एमपी में पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे चरण में वोट डाले जाएंगे।

Devesh Mishra लाइव हिन्दुस्तान, भोपालSat, 16 March 2024 06:07 PM
share Share

Bhopal Lok Sabha Election Date: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तारीखों का ऐलान हो गया है। देश की कुल 543 लोकसभा सीटों के लिए इस बार सात चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे और सातवें फेज में 1 जून को मतदान होगा। ऐसे में मध्य प्रदेश में इस बार चार चरणों में वोटिंग होगी। पिछली बार भी चार फेज में मतदान हुए थे। एमपी में पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे चरण में वोट डाले जाएंगे।

भोपाल में कब होगा चुनाव?
भोपाल लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में 7 मई (मंगलवार) को वोटिंग होगी। इस बार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस सीट से प्रज्ञा सिंह ठाकुर का टिकट काटकर आलोक शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है। पिछले चुनाव में प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को हराया था। इस बार इस सीट से अभी तक कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है।

एमपी की 29 सीटों पर कब होगी वोटिंग?
मध्य प्रदेश में लोकसभा की कुल 29 सीटें हैं। पिछले चुनाव में भाजपा ने 28 सीटों पर जीत हासिल की थी। इस बार चुनाव से पहले आए तमाम सर्वे में भी भाजपा को बढ़त मिलती दिख रही है। पिछली बार की तरह इस बार भी चार चरणों में वोटिंग होगी। पहले फेज में 6 सीटों पर, दूसरे में सात, तीसरे और चौथे में 8-8 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। यहां क्लिक कर देखिए एमपी की एक-एक सीट पर चुनाव की तारीख...

शायराना अंदाज में दिखे मुख्य चुनाव आयुक्त
चुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार शायराना अंदाज में दिखे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कई शायरियां सुनाईं। राजीव कुमार ने कहा, 'देश में मतदान के लिए प्रयोग की जा रही इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पूरी तरह से सुरक्षित और निष्पक्ष है, इसके साथ छेड़छाड़ नहीं की जा सकती।' उन्होंने कहा कि 'ईवीएम के कारण चुनाव प्रक्रिया आसान हुई है और बहुत सारी राजनीतिक पार्टियों को चुनाव में हिस्सा लेने में आसानी हुई है। ईवीएम पर इल्जाम लगाने वाले अपनी बात पर कायम नहीं पाते हैं और परिणाम भी उन्हीं के पक्ष में आ जाता है।' इसके बाद उन्होंने शायरी सुनाते हुए कहा, 'अधूरी हसरतों का इल्जाम हर बार हम पर लगाना ठीक नहीं, वफा खुद से नहीं होती खता ईवीएम की कहते हो...' 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें