Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Shrikant Shinde Son of CM Eknath Shinde accused of breaking rules of Mahakal temple

महाराष्ट्र सीएम के सांसद बेटे पर लगा महाकाल मंदिर का नियम तोड़ने का आरोप, प्रवेश को लेकर विवाद

  • खबरों के अनुसार श्रीकांत शिंदे शाम की आरती के दौरान मंदिर पहुंचे और उन्होंने नियमों को तोड़ते हुए गर्भगृह में प्रवेश कर लगभग पांच मिनट तक पूजन किया। गर्भगृह में सिर्फ पुजारियों को ही प्रवेश करने की अनुमति है।

Sourabh Jain वार्ता, उज्जैन, मध्य प्रदेशFri, 18 Oct 2024 04:49 PM
share Share

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे और सांसद श्रीकांत शिंदे पर मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित श्रीमहाकालेश्वर मंदिर में पूजन संबंधी नियम तोड़ने के आरोप लगे हैं। आरोप है कि शिवसेना सांसद शिंदे ने नियमों को तोड़ते हुए महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश किया और भगवान महाकाल की पूजा-अर्चना की। इस दौरान उनके साथ उनकी धर्मपत्नी और दो अन्य लोग भी उपस्थित थे। ये घटना गुरुवार देर शाम की बताई जा रही है, जिसके वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

खबरों के अनुसार श्रीकांत शिंदे शाम की आरती के दौरान मंदिर पहुंचे और उन्होंने गर्भगृह में प्रवेश कर लगभग पांच मिनट तक पूजन किया। हालांकि नियमों के अनुसार श्री महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में सिर्फ पुजारियों को ही प्रवेश करने की अनुमति है। अन्य श्रद्धालु बाहर से दर्शन कर सकते हैं। मंदिर प्रशासन ने व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए लगभग एक साल पहले ये नियम लागू किया था।

महाराष्ट्र सीएम के सांसद बेटे ने महाकाल मंदिर के गर्भगृह में जाकर पूजन किया, जो कि मंदिर के नियमों का उल्लंघन है।

इसी बीच प्रदेश कांग्रेस के आधिकारिक एक्स हैंडल पर भी इन तस्वीरों को लेकर सवाल खड़े किए गए हैं। प्रदेश कांग्रेस की ओर से की गई पोस्ट में कहा गया है कि 'सत्ता के नशे में भाजपा और उनके सहयोगी दलों के नेता अपने आप को भगवान से भी ऊपर मानने लगे हैं। नीति, नियम और उनका पालन इन्हें कहां रास आएगा। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के बेटे द्वारा बाबा महाकाल मंदिर के गर्भ गृह में पत्नी और दो अन्य लोगों के साथ प्रवेश करना ना सिर्फ नियमों का बल्कि सुरक्षा का भी उल्लंघन है।' पार्टी की पोस्ट में आगे लिखा गया, 'मुख्यमंत्री स्वयं उज्जैन के हैं, मगर वे बाबा महाकाल मंदिर में नियमों का पालन नहीं करवा पा रहे।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें