Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़sanjay raut booked by mp police for false remarks on ladli behna yojana

शिवसेना सांसद संजय राउत के खिलाफ भोपाल क्राइम ब्रांच ने दर्ज किया मामला, क्या हैं आरोप?

एमपी पुलिस ने शिवसेना सांसद संजय राउत के खिलाफ भोपाल क्राइम ब्रांच ने प्राथमिकी दर्ज की। पुलिस उपायुक्त अखिल पटेल ने यह जानकारी दी।

Krishna Bihari Singh भाषा, भोपालWed, 9 Oct 2024 11:44 PM
share Share

एमपी पुलिस ने बुधवार को शिवसेना सांसद संजय राउत के खिलाफ 'लाडली बहना योजना' पर कथित रूप से भ्रामक टिप्पणी करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की। भाजपा की महिला मोर्चा जिला इकाई की अध्यक्ष वंदना जाचक और उपाध्यक्ष सुषमा चौहान की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के बाद भोपाल क्राइम ब्रांच ने बुधवार शाम को मामला दर्ज किया। पुलिस उपायुक्त अखिल पटेल ने यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि भाजपा की महिला मोर्चा जिला इकाई की अध्यक्ष वंदना जाचक और उपाध्यक्ष सुषमा चौहान द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद भोपाल क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज किया। संजय राउत ने दावा किया था कि मध्य प्रदेश सरकार की लाडली बहना योजना बंद कर दी गई है क्योंकि यह केवल एक राजनीतिक खेल है। उन्होंने महाराष्ट्र में महिलाओं को आर्थिक मदद देने के लिए शुरू की गई इसी तरह की योजना का भी जिक्र किया था।

इस बीच भोपाल क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि हमें शिकायत मिली थी कि कुछ नेता सरकार की नीतियों के बारे में गलत सूचना फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। इस संबंध में हमने शिकायत का संज्ञान में लिया है। हमने इस शिकायत पर संजय राउत के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 353 (2) (गलत सूचना वाले बयान प्रसारित करना) और 356 (2) (मानहानि) के तहत मामला दर्ज किया है।

शिकायतकर्ताओं ने संजय राउत के खिलाफ जानबूझकर ऐसा भ्रामक बयान देने का आरोप लगाया है। एफआईआर में कहा गया है कि राउत के बयान का मकसद मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की छवि को खराब करना है और महिला लाभार्थियों की भावनाओं को भी ठेस पहुंचाना है। शिवसेना (यूबीटी) सांसद ने यह भ्रामक बयान कानून-व्यवस्था की स्थिति को बाधित करने और गलत सूचना के जरिये से असंतोष पैदा करने की साजिश के तहत दिया है।

उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली महायुति सरकार ने अगस्त में मध्य प्रदेश सरकार की योजना की तर्ज पर 'मुख्यमंत्री मांझी लड़की बहन योजना' शुरू की थी। इस योजना के तहत 21 से 65 साल की पात्र महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। 'लाडली बहना योजना' की शुरुआत मध्य प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की थी।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुधवार को 'एक्स' पर पोस्ट किया- संजय राउत, मध्य प्रदेश आकर देखें। जब से लाडली बहना योजना शुरू हुई है, तब से राज्य की 1.29 करोड़ बहनों के खातों में हर महीने सम्मान राशि भेजी जा रही है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में हार के डर से उद्धव ठाकरे की पार्टी बहनों को गुमराह करना चाहती है, जिसका जवाब महाराष्ट्र चुनाव में बहनें देंगी।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लिखा- निश्चित रूप से यह योजना महाराष्ट्र में भी महिला सशक्तिकरण के लिए एक अभूतपूर्व कदम साबित होगी। मध्य प्रदेश सरकार ने पांच अक्टूबर को रानी दुर्गावती जयंती के अवसर पर लाडली बहना योजना के तहत इस महीने की राशि महिला लाभार्थियों के बैंक खातों में स्थानांतरित कर दी। सीएम मोहन यादव ने लोगों को राउत बयान पर यकीन नहीं करने की अपील की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें