Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़rahul gandhi attack on media and says they show wedding of adani and ambani

आपके बच्चे भूखे मर जाएं, ये अंबानी-अडानी की शादी दिखाएंगे; मीडिया पर ही भड़क उठे राहुल गांधी

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के महू में 'जय बापू, जय भीम, जय संविधान' रैली को संबोधित करते हुए मीडिया पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि ये मीडिया जो कैमरा लिए घूम रहा है, अडानी और अंबानी का मीडिया है।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, महूMon, 27 Jan 2025 04:27 PM
share Share
Follow Us on
आपके बच्चे भूखे मर जाएं, ये अंबानी-अडानी की शादी दिखाएंगे; मीडिया पर ही भड़क उठे राहुल गांधी

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोमवार को मध्य प्रदेश के महू में 'जय बापू, जय भीम, जय संविधान' रैली को संबोधित करते हुए मीडिया पर ही भड़क उठे। उन्होंने कहा कि ये मीडिया जो कैमरा लिए घूम रहा है, आपका थोड़ी है। ये अडानी और अंबानी का मीडिया है। आप भूखे मर जाओ। आपके बच्चे भूख से मर जाएं। किसान आत्महत्या कर लें... लेकिन इनको कोई फर्क नहीं पड़ेगा, ये अडानी-अंबानी की शादी दिखाएंगे।

पाकिस्तान की बात होगी लेकिन किसानों की नहीं

राहुल गांधी ने आगे कहा कि ये मीडिया वाले उनके हैं। ये उनकी नौकरी करते हैं। ये कभी हिन्दुस्तान के किसान, मजदूर और बेरोजगार युवाओं की बात नहीं करेंगे। मीडिया में अफगानिस्तान और पाकिस्तान की बात होगी लेकिन हिन्दुस्तान के किसानों और मजदूरों की बात नहीं होगी।

आपके घरों तक है इनकी घुसपैठ

राहुल गांधी ने कहा कि ये लोग आपके हर घर में घुसे हुए हैं। बेरोजगार हिन्दुस्तान में लोगों के पास कोई रास्ता नहीं तो टीवी देखो 24 घंटा... तो देखना ही पड़ेगा। ये लोग जो कहेंगे देखना ही पड़ेगा। ये लोग हिन्दुस्तान को डराने में लगे हैं। ये लोग हिन्दुस्तान को डराने में लगे हैं कि देखो अफगानिस्तान में क्या हो रहा है? लेकिन ये नहीं बताएंगे कि हिन्दुस्तान में क्या हो रहा है।

कांग्रेस 50 फीसदी आरक्षण की दीवार को तोड़ देगी

इसके साथ ही राहुल गांधी ने यह भी घोषणा की कि केंद्र की सत्ता में आने के तुरंत बाद कांग्रेस देश भर में जाति जनगणना कराएगी। प्रधानमंत्री मोदी इसे कभी नहीं कराएंगे क्योंकि वह इसे कराने से डरते हैं। कांग्रेस 50 फीसदी आरक्षण की दीवार को तोड़ देगी। इस संबंध में लोकसभा और राज्यसभा दोनों में कानून लाएगी।

ये भी पढ़ें:राहुल गांधी को भ्रष्ट बताने पर भड़की कांग्रेस, चुनाव आयोग से AAP की शिकायत
ये भी पढ़ें:AAP ने अब राहुल गांधी को भी बताया भ्रष्ट; कहा- केजरीवाल नहीं बख्शेंगे
ये भी पढ़ें:कौन हैं शिवराज की होने वाली बहुएं, बेटों की शादी के लिए राहुल गांधी को निमंत्रण
ये भी पढ़ें:वास्तविक विकास वह है जहां सबकी उन्नति हो : राहुल गांधी

अरबपतियों के लिए काम करने का आरोप

इसके साथ ही राहुल ने केंद्र सरकार पर अरबपतियों के लिए काम करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों और गरीबों को एक बार फिर गुलाम बनाया जा रहा है। रोजगार के अवसर खत्म किए जा रहे हैं। देश की संपत्ति केवल कुछ पूंजीपतियों को सौंपी जा रही है। भाजपा और आरएसएस देश में आजादी से पहले जैसी स्थिति चाहते हैं, जहां गरीबों के पास कोई अधिकार नहीं थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें