Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़mp road accident dumper hit van and bike in bhind leaving many injured dead

MP में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार डंपर से टकराई बाइक-पिकअप; 5 लोगों की मौके पर मौत

मध्य प्रदेश में मंगलवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। घटना में पांच लोगों की मौत हो गई है जबकि 17 लोग घायल हैं। मृतकों में तीन महिलाएं शामिल हैं। घटना के विरोध में मृतकों के परिजनों ने सड़क जाम कर दी। जिसके चलते भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है।

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तान, भिंडTue, 18 Feb 2025 08:55 AM
share Share
Follow Us on
MP में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार डंपर से टकराई बाइक-पिकअप; 5 लोगों की मौके पर मौत

मध्य प्रदेश में मंगलवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। घटना में पांच लोगों की मौत हो गई है जबकि 17 लोग घायल हैं। मृतकों में तीन महिलाएं शामिल हैं। भिंड-इटावा रोड पर जवाहरपुरा के पास तेज रफ्तार डंपर ने मंलवार को बाइक और पिकअप को टक्कर मार दी, जिससे पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। घटना के विरोध में मृतकों के परिजनों ने सड़क जाम कर दी। जिसके चलते भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है। स्थिति का जायजा लेने भिंड एसपी मौके पर पहुंचे हैं।

विवाह समारोह से लौट रहे थे

नेशनल हाइवे 719 पर जवाहरपुरा गांव के पास यह घटना घटी है। बताया जा रहा है कि हादसा सुबह करीब पांच बजे हुआ जब कुछ लोग शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। इनमें से कुछ लोग वैन में बैठे हुए थे और कुछ सड़क पर खड़े थे। इसी दौरान अचानक तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें और उनके वाहन को टक्कर मार दी। भिंड के एसपी ने बताया कि पांच लोगो की मौके पर मौत हो गई जबकि घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया है। गवाहों ने बताया कि स्थानीय लोगों ने सड़क पर चक्का जाम कर दिया। एसपी ने बताया कि वह अन्य अधिकारियों के साथ स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर पहुंच गए हैं। घटना के बाद डंपर ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें