5 बच्चों के सपनों को मिली उड़ान, MP HC के चीफ जस्टिस ने पूरा किया ख्वाब; एक बच्चे ने जताई थी इच्छा
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने पांच बच्चों के सपने को पूरा कर दिया। चीफ जस्टिस एसके कैत की पहल की वजह से मंगलवार को पांच दिव्यांग बच्चों ने हवाई जहाज में यात्रा की। बच्चे जबलपुर से इंदौर के लिए एक विमान में सवार हुए।
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने पांच बच्चों के सपने को पूरा कर दिया। चीफ जस्टिस एसके कैत की पहल की वजह से मंगलवार को पांच दिव्यांग बच्चों ने हवाई जहाज में यात्रा की। हाईकोर्ट प्रशासन ने एक बयान में कहा कि 'सपनों की उड़ान' पहल के तहत, हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने इन बच्चों के लिए हवाई यात्रा का आनंद उठा पाना संभव बनाया। 7 जनवरी (मंगलवार) को, बच्चे जबलपुर से इंदौर के लिए एक विमान में सवार हुए और एक कभी न भूलने वाली यात्रा की।
सपना किया पूरा
बयान में कहा गया है कि हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश कैत ने इन दिव्यांग बच्चों के सपनों को पूरा करने की पहल की। हाल ही में 'संवाद' कार्यक्रम के दौरान, एक बच्चे ने हवाई जहाज में उड़ने के सपने को साझा किया। बयान में कहा गया है कि उसकी हार्दिक इच्छा से प्रेरित होकर, चीफ जस्टिस ने सत्र में भाग लेने वाले सभी पांच बच्चों के लिए एक विशेष जॉय राइड की व्यवस्था की। इसके अलावा उन्होंने 17 नवंबर, 2024 को आयोजित एक सम्मान समारोह के दौरान 56 बच्चों को 5,000 रुपये (कुल 2,80,000 रुपये) का पुरस्कार दिया।
मंदिर हटाने को लेकर चर्चा में थे
कुछ दिनों पहले ऐसी चर्चा थी कि चीफ जस्टिस एसके कैत के सरकारी बंगले से एक मंदिर हटा दिया गया है। हाईकोर्ट ने इन खबरों का खंडन किया था। हाईकोर्ट प्रशासन ने कहा था, 'ऐसी निराधार खबरें न्याय प्रशासन में सीधा हस्तक्षेप हैं और इसलिए इन्हें अवमाननापूर्ण प्रकृति का माना जा सकता है।' अदालत के रजिस्ट्रार जनरल धरमिंदर सिंह ने एक बयान में कहा था, 'उच्च न्यायालय के संज्ञान में आया है कि मुख्य न्यायाधीश के बंगले से एक (हनुमान) मंदिर को हटाने का आरोप लगाते हुए कुछ खबरें प्रसारित की जा रही हैं। ये खबरें पूरी तरह से झूठी, भ्रामक और निराधार हैं। मैं इन दावों का पुरजोर खंडन करता हूं।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।