Notification Icon
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़mp crime youth reached school with sword demanding admission and want to sit with girls in chhatarpur

बनियान पहन पहुंचा स्कूल, लड़कियों के साथ बैठने की जिद, मना करने पर भांजी तलवार

छतरपुर जिले में एक युवक बनियान में ही तलवार लेकर सरकारी हाई स्कूल पहुंच गया। आरोपी स्कूल में एडमिशन और लड़कियों के साथ बैठने की जिद करने लगा। फिर क्या हुआ...

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, छतरपुरTue, 3 Sep 2024 01:00 PM
share Share

छतरपुर जिले के भगवां थाना क्षेत्र के तहत आने वाली ग्राम पंचायत सिमरिया में एक युवक बनियान में ही तलवार लेकर सरकारी हाई स्कूल पहुंच गया और शिक्षकों, छात्र-छात्राओं को धमकी दी। इस घटना को लेकर पुलिस ने शिकायत दर्ज की है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की है। आरोप है की युवक स्कूल में एडमिशन चाह रहा था। यही नहीं वह लड़कियों के साथ बैठने की जिद भी कर रहा था। शिक्षक ने जब कहा कि वह एडमिशन के लिए पात्र नहीं है तब वह तमतमाते हुए तलवार लेकर स्कूल पहुंच गया।

आरोपी का नाम अंकी मिश्रा है। अंकी सोमवार को भगवां थाना क्षेत्र में शासकीय हाई स्कूल सिमरिया पहुंचा और एडमिशन देने और लड़कियों के साथ बैठने की जिद करने लगा। शिक्षकों ने उससे कहा कि वह एडमिशन के लिए पात्र नहीं है तब वह गुस्से से लाल हो गया। वह तमतमाते हुए तलवार लेकर स्कूल पहुंच गया।

आरोप है कि अंकी सोमवार को 11 बजे विद्यालय में घुसकर तलवार भांजते हुए छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को धमकी दी और गाली गलौज की। आरोपी ने छात्र मनीष कुशवाहा और अन्य छात्रों को चांटे भी मारे। इस दौरान छात्र और शिक्षकों ने बीच-बचाव किया और तलवार छीन ली। कुछ समय बाद आरोपी की मां भी स्कूल पहुंची और बीच बचाव किया।

आरोपी की मां विद्यालय से तलवार लेकर घर चली गईं। बताया जाता है कि ऐसा पहली बार नहीं है। आरोपी पिछले साल भी ऐसा दो बार कर चुका है। गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। इस घटना से छात्र, छात्राओं, शिक्षकों में गुस्सा है। शिक्षकों और बच्चों का कहना है कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि विद्यालय में आगे कोई ऐसी हिमाकत ना कर सके।

बताया जाता है कि घटना के दौरान स्कूल के प्राचार्य CP तिवारी छुट्टी पर थे। उनका प्रभार प्राचार्य महेश कुमार जैन के पास था। मौके पर शिक्षक विजय जैन भी थे। स्कूल में पदस्थ शिक्षक महेश कुमार जैन ने बताया कि शिक्षकों ने भगवा थाने पहुंचकर थाना प्रभारी को लिखित शिकायती आवेदन दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मारने का प्रयास करना और शासकीय कार्य में बाधा डालने जैसे आरोपों में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

रिपोर्ट- जयप्रकाश

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें