Notification Icon
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़mandsaur stone pelting on eid milad procession police arrest 12 people dj seized

MP: मंदसौर में ईद मिलाद जुलूस पर पथराव? डीजे जब्त; पुलिस ने 12 को किया गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के मंदसौर में ईद-ए-मिलाद जुलूस के दौरान कथित पथराव को लेकर पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने पीटीआई को बताया कि पथराव और जुलूस से संबंधित शर्तों का उल्लंघन करने के लिए दो प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं।

Sneha Baluni मंदसौर। भाषाWed, 18 Sep 2024 06:12 AM
share Share

मध्यप्रदेश के मंदसौर में ईद-ए-मिलाद जुलूस के दौरान कथित पथराव और शर्तों के उल्लंघन के सिलसिले में पुलिस ने डीजे संचालकों सहित 12 लोगों को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने पीटीआई को बताया कि पथराव और जुलूस से संबंधित शर्तों का उल्लंघन करने के लिए दो प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं। उन्होंने बताया, 'प्राथमिकियों के सिलसिले में 12 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनमें से छह डीजे संचालक हैं। इन लोगों के डीजे सिस्टम भी जब्त कर लिए गए हैं।'

अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों में कैद जुलूस की फुटेज का विश्लेषण करने के बाद और लोगों की पहचान की जाएगी। उन्होंने घटना के बारे में सोशल मीडिया पर गलत सूचना फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी। सोमवार को पुलिस ने मंदसौर में सुरक्षा कड़ी कर दी थी, जब एक व्यक्ति ने कोतवाली थाने में आकर दावा किया कि जुलूस के दौरान उस पर लाठियों से हमला किया गया, जिसमें पत्थर फेंके गए थे।

ईद-ए-मिलाद-उन-नबी पैगम्बर मुहम्मद के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। कथित घटना के बाद, भाजपा की राज्य इकाई के प्रवक्ता और मंदसौर से पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने दावा किया कि जुलूस के नेहरू बस स्टैंड के पास पहुंचने पर पथराव के कारण स्थिति तनावपूर्ण हो गई। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि इससे भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई और क्षेत्र के व्यापारियों को अपनी दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद करने पड़े थे

ईद मिलाद जुलूस पर पथराव

मध्यप्रदेश के मंदसौर शहर में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के अवसर पर निकाले गए जुलूस के दौरान पथराव के दावों के बीच पुलिस ने सोमवार को सुरक्षा बढ़ा दी और अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस सुपरिटेंडेंट अभिषेक आनंद ने संवाददाताओं को बताया कि एक व्यक्ति कोतवाली थाने आया और उसने दावा किया कि जुलूस के दौरान पथराव और लाठियों से हमले के कारण उसे चोटें आईं। अधिकारी ने बताया, 'उसकी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए हमने दंगा और हिंसा के लिए 10 से 15 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।'

पुलिस ने बताया कि हालांकि किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। आनंद ने बताया कि रतलाम जिले से 40 पुलिसकर्मियों को मंदसौर भेजा गया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शहर में स्थिति नियंत्रण और शांतिपूर्ण है। उन्होंने नागरिकों से अनुरोध किया कि वे बिना प्रामाणिकता की पुष्टि किए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फोटो और वीडियो अपलोड न करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें