Notification Icon
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़madhya pradesh weather dams opened due to heavy rainfall school closed in shivpuri

एमपी में बारिश का तांडव, कई बांधों के गेट खोले गए, 2 की मौत; शिवपुरी में स्कूल बंद

MP Rain News: मध्य प्रदेश में भारी बारिश से नदियां उफान पर हैं। मुरैना में पगारा डैम के गेट खोले जाने के बाद तीन युवक बह गए, जिनमें से दो की मौत हो गई। शिवपुरी में कल स्कूल बंद रहेंगे।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, भोपाल, ग्वालियरWed, 11 Sep 2024 03:22 PM
share Share

मध्य प्रदेश में भारी बारिश से हालत खराब होते नजर आ रहे हैं। सूबे के इंदौर, नर्मदापुरम, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल, शहडोल और सागर संभाग के जिलों में जोरदार बारिश हुई है। इससे नदी नाले उफान पर हैं, जिसकी वजह से कई बांधों के गेट खोले गए हैं। मुरैना में पगारा डैम के गेट खोले जाने के बाद तीन युवक बह गए। इनमें से दो की मौत हो गई जबकि एक को सकुशल बचा लिया गया।

भोपाल में 2 बांधों के गेट खोले गए

भोपाल में बुधवार को कलियासोत डैम के दो गेट और भदभदा डैम के एक गेट को खोल दिया गया। भदभदा डैम ऊपरी झील पर बना है, जबकि कलियासोत डैम भोपाल में बेतवा नदी की सहायक कलियासोत नदी पर बना है। भोपाल में लगातार बारिश हो रही है, जिससे ऊपरी झील का जलस्तर बढ़ गया है। इसके बाद पानी छोड़ने के लिए दोनों बांधों के गेट खोले गए।

शिवपुरी में स्कूल बंद

शिवपुरी जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण जिला प्रशासन ने 12 सिंतबर को स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने जिले में 12 सितंबर को नर्सरी से कक्षा 8 तक के स्कूलों में अवकाश के आदेश जारी किए हैं। यह आदेश सभी सरकारी, प्राइवेट और अर्ध सरकारी स्कूलों पर लागू होगा। अत्यधिक बारिश के कारण छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत यह आदेश दिया गया है।

इन जिलों में बाढ़ का खतरा

यूनीवार्ता की रिपोर्ट के मुताबिक, सूबे के अशोकनगर, राजगढ़, रायसेन, विदिशा, श्योपुर, ग्वालियर, भिंड, दतिया, शिवपुरी, शिवपुरी, गुना, सागर, निवाड़ी और टीकमगढ़ जिले में तीव्र बाढ का खतरा होने की संभावना है। वहीं नीमच, रतलाम, डिंडौरी, नर्मदापुरम, सीहोर, शाजापुर, भोपाल, दमोह, मंडला, दक्षिणी, अलीराजपुर, उत्तरी धार, झाबुआ, आगर, उत्तरी उज्जैन, मुरैना, बालाघाट, देवास, उत्तरी हरदा, छतरपुर, नरसिंहपुर, जबलपुर, पन्ना, सिवनी और कटनी जिले में मध्यम बाढ़ की आशंका है।

मुरैना में 3 बहे, दो की मौत

मुरैना जिले में भारी बारिश के कारण सड़कें, गली मोहल्लों में पानी भर गया है। आलम यह कि लोग घरों में कैद हैं। मुरैना जिले की जरूरत तहसील में पगारा बांध के गेट भी खोले गए हैं। जलाशय को देखने गए 3 युवक मना करने पर भी तेज बहाव में चले गए। देखते ही देखते 3 युवक पानी की तेज धार में बह गए। इनमें से एक को सकुशल बाहर निकाल लिया गया जबकि 2 की मौत हो गई। युवकों की पहचान नहीं हो पाई है।

नरसिंहपुर और जबलपुर में उफान पर नदियां

प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ने से झांसीघाट पुल से आवागमन बंद कर दिया गया है। पुल के ऊपर एक फुट पानी बह रहा है। जबलपुर में भी नदी-नाले उफान पर हैं। बरगी बांध का जलस्तर अपने अधिकतम जल भराव से ज्यादा हो गया है। बरगी बांध के 11 गेटों को डेढ़ मीटर तक खोला जा रहा है। लोगों को घाट से दूर रहने की हिदायत दी गई है।

(पीटीआई-भाषा, यूनीवार्ता, एएनआई और हिन्दुस्तान टीम के इनपुट पर आधारित)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें