Notification Icon
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़junior doctors taking beer in khandawa district hospital campus

खंडवा जिला अस्पताल में जूनियर डॉक्टरों की शराब पार्टी, पुलिस से कहा- कैंपस हमारा है, चले जाओ

खंडवा के जिला अस्पताल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अस्पताल के आवासीय परिसर में जूनियर डॉक्टर शराब पार्टी करते नजर आ रहे हैं। जब गस्त के दौरान पुलिस वहां पहुंची तो जूनियर डॉक्टर अपनी गलती मानने के बजाए उलटा पुलिस अधिकारी से ही बहस करते नजर आ रहे हैं।

Subodh Kumar Mishra लाइव हिन्दुस्तान, खंडवाTue, 17 Sep 2024 11:45 AM
share Share

खंडवा के जिला अस्पताल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अस्पताल के आवासीय परिसर में जूनियर डॉक्टर शराब पार्टी करते नजर आ रहे हैं। जब गस्त के दौरान पुलिस वहां पहुंची तो जूनियर डॉक्टर अपनी गलती मानने के बजाए उलटा पुलिस अधिकारी से ही बहस करते नजर आ रहे हैं। जूनियर डॉक्टर पुलिस से कह रहे हैं कि कैंपस हमारा है, चले जाओ, वारंट लाए हो। हालांकि इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है।

खंडवा जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम के सामने स्थित अपार्टमेंट के ग्राउंड फ्लोर पर जूनियर डाक्टर बीयर पार्टी कर रहे थे। इस दौरान जब पुलिस पहुंची तो जूनियर डॉक्टरों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस से कहा कि यहां से चले जाओ वरना हम अभी 1500 लड़के बुला लेंगे। पुलिस और जूनियर डाक्टर की बहस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसमें जिला अस्पताल परिसर में रात के करीब 3 बजे जूनियर डॉक्टर हंगामा कर रहे हैं। 

जूनियर डॉक्टर पोस्टमार्टम रूम के सामने स्थित अपार्टमेंट के पास बीयर पार्टी कर रहे थे। तभी गश्त कर रही पुलिस मौके पर पहुंच गई। उसके बाद जूनियर डाक्टर और पुलिसकर्मियों के बीच जमकर बहस हुई। थाना मोघट रोड से एएसआई अनिल शुक्ला गश्त के दौरान जब जिला अस्पताल पहुंचा तो वहां का नजारा कुछ और ही था। करीब 5 युवक बैठे थे। उनके पास बीयर की बोतल रखी थी। एएसआई शुक्ला ने उन्हें समझाया तो जूनियर डॉक्टरों ने शुक्ला से बहस की। हालात को भांप एएसआई ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। वहां से इंस्पेक्टर संजय पाठक को जिला अस्पताल भेजा गया। नशे में धूत जूनियर डॉक्टर ने कहा कि आप वारंट लाए हो क्या? घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सीनियर डॉक्टर भी पहुंच गए और फिर उन्होंने पूरा मामला शांत कराया।

वहीं, खंडवा प्रवास पर पहुंचे प्रभारी मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने जिला अस्पताल परिसर में शराब पार्टी को लेकर मौके से ही कलेक्टर को निर्देश दिए हैं। उन्होंने डीएम से कहा कि अगर इस तरीके की घटना हुई है तो फौरन इस पर कार्रवाई करें। उधर, खंडवा मेडिकल कालेज के डीन संजय कुमार दादू ने कहा कि मैं कहीं बाहर था। जैसे ही घटना की जानकारी मिली, मैंने तत्काल इस घटना की जांच के लिए समिति बनाई है। एक वीडियो भी संज्ञान में आया है, जिसमें पुलिस और छात्रों के बीच बीच बहस हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें