Notification Icon
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़journalist working for a youtube channel shot dead in rajgarh

MP में यूट्यूब चैनल के पत्रकार की हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने सिर में मारी गोली

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में यूट्यूब चैनल के एक पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पत्रकार पर पिछले साल भी धारदार हथियार से हमला किया गया था। अभी हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Subodh Kumar Mishra हिन्दुस्तान टाइम्स, भोपालWed, 18 Sep 2024 06:33 AM
share Share

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में यूट्यूब चैनल के एक पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पत्रकार पर पिछले साल भी धारदार हथियार से हमला किया गया था। अभी हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि एक स्थानीय यूट्यूब चैनल के लिए काम करने वाले 35 साल के पत्रकार सलमान खान की मंगलवार रात राजगढ़ जिले में तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। राजगढ़ के सारंगपुर में हॉस्पिटल रोड पर बदमाशों ने उन्हें अपना निशाना बनाया। पुलिस हत्या के पीछे निजी दुश्मनी को कारण मान रही है। साथ ही आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है।

सारंगपुर थाना प्रभारी आकांक्षा हाड़ा ने बताया कि सलमान खान अपने नौ साल के बेटे के साथ अस्पताल रोड पर अपनी स्कूटी पर बैठे थे। इसी बीच अचानक बाइक पर तीन लोग आए और उसके सिर में गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर मौके पर भीड़ जमा हो गई। उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

मौके पर पहुंची पुलिस सलमान को अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सलमान पर पिछले साल भी धारदार हथियार से हमला किया गया था। पुलिस अधिकारी ने कहा, "हमारे पास संदिग्ध हत्यारों के बारे में जानकारी है और उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।"

पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस बाजार में लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने कहा कि खान पिछले कुछ वर्षों से एक स्थानीय यूट्यूब चैनल दस्तक न्यूज के लिए काम कर रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें