Baba Bageshwar : हिंदू मस्जिदों में जाएं तो जूते मारो, बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने क्यों कही ऐसी बात
बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री ने कहा है हिंदू अगर मस्जिद में घुसें तो उन्हें जूते मारो। कुम्भ में गैर हिन्दुओंं की एंट्री के विरोध के बीच उन्होंने कहा कि जब हम तुम्हारी मस्जिदों में नहीं घुसते, तुम भी हमारे यहां न आओ। अगर आप इतने ही उदारवादी हो तो मक्का मदीना में हमारी भी दुकान लगवा दो।
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अब अपने एक बयान में कहा है हिंदू अगर मस्जिद में घुसें तो उन्हें जूते मारो। दरअसल, कुम्भ मेला में गैर हिन्दुओं द्वारा दुकानें लगाने का खुलकर विरोध करते हुए उन्होंने जब हम तुम्हारी मस्जिदों में नहीं घुसते, तुम भी हमारे यहां न आओ। उन्होंने फिर से दोहराया कि आपकी मजारों के सामने हमारी दुकानें नहीं लगतीं तो मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम?
बागेश्वर धाम के महंत ने कुम्भ में गैर हिन्दुओं की एंट्री का खुलकर विरोध करते हुए कहा कि जब हमें मक्का मदीना में नहीं बुलाया जाता तो तुम्हें भी कुम्भ में नहीं आना चाहिए। अगर हिंदू मस्जिदों में जाते हैं तो उन्हें भी जूते मारे जाएं।
बागेश्वर धाम के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म 'एक्स' पर रीपोस्ट किए गए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के एक वीडियो के अनुसार, ''उन्होंने कहा कि हमने कहा है कि मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है? भाई मक्का मदीना में हमें नहीं बुलाया जाता। आप इतने ही उदारवादी और गंगा-जमुनी हो तो मक्का मदीना में हमारी भी दुकान लगवा दो, हम भी गरीब ही हैं भईया।''
उन्होंने आगे कहा, ''भारत में इतने गरीब हिंंदू हैं, आपकी मजारों के सामने हम लोगों की दुकानें नहीं लगतीं। तो मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम? आपको त्रिवेणी का ज्ञान नहीं, संगम का ज्ञान नहीं, संतों के मान का आपको पता नहीं, कथा का आपको पता नहीं, संतों की महिमा का आपको पता नहीं, खालसा क्या होते हैं, पंथ क्या होते हैं इसके बारे में आपको पता नहीं तो वहां जाकर आप करोगे क्या? धंधा करके मूत्र कांड करोगे, थूक कांड करोगे। इससे बेहतरीन यह है मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम? हम तुम्हारी मस्जिदों में नहीं घुसते, तुम हमारे यहां न आओ, और अगर हमारे हिंदू तुम्हारी मस्जिदों में घुसें तो उन्हें जूते मारो।''
गौरतलब है कि पिछले दिनों भी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कुंभ में मुसलमानों की दुकानों और गैर हिंदुओं की एंट्री बैन करने की बात का समर्थन किया था। उन्होंने कहा था कि जब उन्हें राम से कोई काम नहीं है तो राम के काम से उनका क्या काम। इसलिए गैर हिंदुओं को महाकुंभ में प्रवेश वर्जित कर देना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।