Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Horrible road accident in Bhind madhya pradesh dumper crushed 18 people; 5 killed and 13 injured

MP के भिंड में भीषण सड़क हादसा, बेकाबू डंपर ने 18 लोगों को रौंदा; 5 की मौत और 13 घायल

मध्य प्रदेश के भिंड में मंगलवार की सुबह की शुरुआत एक दुखद हादसे के साथ हुई है। यहां बहन के घर शादी समारोह में शामिल होने आए एक परिवार को अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद गुस्साए परिजन ने चक्का जाम कर दिया है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, भिंडTue, 18 Feb 2025 09:51 AM
share Share
Follow Us on
MP के भिंड में भीषण सड़क हादसा, बेकाबू डंपर ने 18 लोगों को रौंदा; 5 की मौत और 13 घायल

मध्य प्रदेश के भिंड में मंगलवार की सुबह की शुरुआत एक दुखद हादसे के साथ हुई है। यहां बहन के घर शादी समारोह में शामिल होने आए एक परिवार को अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद गुस्साए परिजन ने चक्का जाम कर दिया है।

असल में घटना भिंड के देहात थाना क्षेत्र के जवाहरपुरा की है, जहां भिंड कलेक्ट्रेट में तैनात कर्मचारी गिरीश नारायण अपने परिवार के साथ बहन के घर शादी समारोह में भात देने आए थे। सुबह उनके परिवार के कुछ लोग वापस अपने घर शहर के भिंड के भवानीपुरा लौटने की तैयारी में थे।

मृतक परिवार के मुखिया गिरीश ने बताया कि भात का कार्यक्रम कर कुछ लोग घर वापस जा रहे थे, जिसके लिए उन्हें सड़क पर लोडिंग वाहन रुकवा कर उसमें बैठाया जा रहा था। पीछे ही बाइक पर परिवार के तीन सदस्य भी खड़े थे। इसी बीच कहीं से एक तेज रफ्तार ट्रक वहां आया और गाड़ी को टक्कर मार दी। इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए।

भिंड कलेक्टर ने बताया है कि घायलों को तुरंत 108 एम्बुलेंस के जरिये भिंड जिला अस्पताल भेजा गया, जहां दो और लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस दुखद खबर से शादी की खुशियों में शामिल होने आए परिवार में मातम छा गया। 5 मौत और 13 लोगों के घायल होने के बाद इस मृतक परिवार और रिश्तेदारों ने गुस्से में चक्का जाम कर दिया है। इसकी जानकारी मिलते ही देहात थाना पुलिस भी दल-बल के साथ मौके पर मौजूद है और लोगों को समझा-बुझाकर सड़क से हटाने का प्रयास किया जा रहा है।

रिपोर्ट : अमित कुमार

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें